खुशखबरी: जुलाई के अंत तक पांच लाख तक नहीं कोरोना संक्रमित संख्या , मृत्यु दर भी गिरी

Published : Jul 16, 2020, 08:47 AM IST
खुशखबरी: जुलाई के अंत तक पांच लाख तक नहीं कोरोना संक्रमित संख्या , मृत्यु दर भी गिरी

सार

राज्य में कभी कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में 26 हजार से ज्यादा का अंतर था अब यही अंतर 18664 पहुंच गया है। वहीं राज्य ने रिकवरी दर में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। 

नई दिल्ली। पिछले महीने दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि अगर दिल्ली का यही हाल रहा तो राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख पार हो सकती है। लेकिन राज्य के लिए अब खुशखबरी है कि राज्य में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है और मृत्यु दर में  भी कमी आ रही है। राज्य में मृत्यु दर 3.64 फीसदी से घटकर 3.02 फीसदी हो गई है। वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,15,346 मामलों आ चुके हैं और अब तक 3,346 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

राज्य में कभी कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में 26 हजार से ज्यादा का अंतर था अब यही अंतर 18664 पहुंच गया है। वहीं राज्य ने रिकवरी दर में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। राज्य में रिकवरी दर देश में दूसरे स्थान पर है। राज्य में कोरोना संक्रमण के करीब 1,15,346 मामले हैं जबकि राज्य में 93,236 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। 

दिल्ली में कभी मामले 4 हजार के स्तर के करीब पहुंच गए थे। लेकिन अब राज्य में रोजाना दो हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं।  दिल्ली में 23 जून को 3947 मामल सामने आए थे। लेकिन अब राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है  और पिछले पांच दिनों तक से रोजाना 2,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 1647 नए मामले दर्ज

राज्य में अभी तक कोरोना से 3487 से व्यक्तियों की मौत हुई है और राज्य में पिछले 24 घंटे में 1647 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं जबकि अब तक राज्य में कुल 116993 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

मृत्युदर में आई गिरावट

राज्य में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर में भी गिरावट देखने को मिली है। राज्य में अब राज्य में कोरोना संक्रमण से कम लोगों की मौत हो रही है। राज्य में मध्य जून में सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो रही वहीं अब मौतों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 41 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3487 हो गई है।

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ