शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी: ग्रीन जोन में शराबी होंगे तर तो औरेंज और रेड में गले रहेंगे सूखे

By Team MyNation  |  First Published May 2, 2020, 7:54 AM IST

फिलहाल केन्द्र सरकार का नया फैसला लॉकडाउन में शराब और पान की दुकाने खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। जिन राज्यों में ग्रीन जोन हैं वहां के शराब के शौकीनों के लिए ये अच्छी खबर है। वहीं अब इन इलाकों में शराब सस्ती मिल सकती है। क्योंकि दुकानदारों को पिछले  सत्र की शराब के स्टॉक को खत्म करना है।

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने शराब की दुकानों को लेकर लॉकडाउन-3 में नए दिशा निर्देश दिए हैं। लेकिन नए दिशा निर्देशों के तहत सिर्फ ग्रीन जोन में ही शराब की दुकानें खुली रहेंगी। जबकि औरेंज और रेड जोन में शराब की दुकानों को खोलने में पहले की तरह प्रतिबंध रहेगा। ग्रीन में पान की दुकानें भी खुलेंगे। लेकिन सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। सरकार के इस फैसले से औरेंज और रेड जोन में शराब के शौकीनों के झटका लगा है।

फिलहाल केन्द्र सरकार का नया फैसला लॉकडाउन में शराब और पान की दुकाने खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। जिन राज्यों में ग्रीन जोन हैं वहां के शराब के शौकीनों के लिए ये अच्छी खबर है। वहीं अब इन इलाकों में शराब सस्ती मिल सकती है। क्योंकि दुकानदारों को पिछले  सत्र की शराब के स्टॉक को खत्म करना है। लिहाजा माना जा रहा है कि दुकानदार सस्ते में शराब को बेंचेगे। केन्द्र सरकार ने शराब की दुकानों और पान की दुकानों के लिए जो नए दिशा निर्देश दिए हैं। उसके मुतााबिक शराब की दुकानों और पान की दुकानों को एक दूसरे से न्यूनतम छह फीट की दूरी के नियम का पलान करना होगा। वहीं दुकान में एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति मौजूद नहीं रहेंगे। 

गौरतलब है कि देश सभी राज्य लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने की अनुमित मांग रहे थे। केरल में तो सरकार ने शराब के शौकीनों के लिए नया आदेश तक जारी कर दिया था। जिसके तहत डाक्टर की सिफारिश पर शराब मिल सकती थी। असल में देश के उत्तरी राज्यों में शराब न मिलने के कारण कई लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने फैसला किया कि लती लोगों को डाक्टर की सिफारिश पर शराब  राज्य का आबकारी उपलब्ध कराए। हालांकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसका विरोध किया था और इसके बाद कांग्रेस के एक नेता ने केरल हाई कोर्ट में राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। वहीं पिछले दिनों पंजाब सरकार ने भी केन्द्र सरकार से शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी थी।

click me!