खुशखबरी: जल्द ही आम लोगों को मिलेगा सस्ता प्याज

By Team MyNationFirst Published Oct 28, 2020, 9:33 PM IST
Highlights

फिलहाल देश में प्याज की कीमतों में आग लगी है और प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। हालांकि सरकार प्याज की कीमतों को कम करने की कोशिश कर रही है और विदेशों से प्याज को आयात कर रही है। इसी के चलते सरकार ने प्याज इंपोर्ट करने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली। फिलहाल जल्द ही देश की जनता को सस्ता प्याज मिल सकता है। क्योंकि केन्द्र सरकार ने देश में प्याज की समस्या को देखते हुए 1 लाख टन प्याज आयात करने का फैसला किया है। माना जा रहा है किं सरकार के इस कदम से प्याज की ऊंची कीमतों से आम लोगों को राहत मिलेगी।  ये प्याज अफगानिस्तान से खरीदा जाएगा और हर दिन 4000 टन प्याज भारत आएगा।

फिलहाल देश में प्याज की कीमतों में आग लगी है और प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। हालांकि सरकार प्याज की कीमतों को कम करने की कोशिश कर रही है और विदेशों से प्याज को आयात कर रही है। इसी के चलते सरकार ने प्याज इंपोर्ट करने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक भारत अफगानिस्तान से 1 लाख टन प्याज आयात करेगा और रोजाना 4000 टन प्याज भारत आएगा। हालांकि सरकार का कहना है कि अगले एक महीने के अंदर प्याज की नई फसल भी बाजार में आ जाएगी और इससे प्याज की कीमतों में लगाम लगाने में आसानी होगी। लेकिन तब  तक देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्याज अफगानिस्तान से आयात किया जाएगा। फिलहाल अफगानिस्तान से प्याज आने के बाद अब जनता को महंगा प्याज नहीं खरीदना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक सरकार के बफर स्टॉक में महज 25 हजार टन ही प्याज बचा हुआ है और ये नवंबर के पहले हफ्ते तक ये प्याज खत्म हो सकता है। लिहाजा सरकार ने पहले ही प्याज को आयात करने का फैसला किया है। ताकि देश में प्याज की कीमतों को कम किया जा सके। वहीं केन्द्र सरकार जल्द ही 21 रुपए प्रति किलो के रेट से राज्यों को प्याज़ भेजने की कोशिश कर रही है और दिल्ली में नेफेड अपने स्टोर सफल के में 28 रुपए किलो के रेट से प्याज़ बेच रहा है।  वहीं सरकार का कहना है कि फिलहाल प्याज की कीमतों में गिरावट आई है और देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में प्याज के भाव में 10 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट देखने को मिली है।

click me!