महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में IED ब्लास्ट, फिर भी जारी है अच्छी वोटिंग

By Team MyNationFirst Published Apr 11, 2019, 1:52 PM IST
Highlights

नक्सली हमले के बावजूद लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के तहत महाराष्ट्र के सात निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर तक 13.7 फीसदी से अधिक वोट पड़ चुका था।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने एक मतदान केंद्र के नजदीक आईईडी ब्लास्ट किया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक वागेजरी इलाके में सुबह वोटिंग शुरू होने के लगभग दो घंटे बाद ब्लास्ट किया गया। विस्फोट हुआ वह जगह एक मतदान केंद्र के बेहद नजदीक है।

ब्लास्ट के समय मतदान केन्द्र पर वोटरी की बड़ी संख्या मौजूद थी हालांकि इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि राज्य में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए नक्सली संगठन बड़े स्तर पर हिंसा करने की कोशिश में हैं।

वोटिंग से एक दिन पहले बुधवार को नक्सलियों ने जिले की एटापल्ली तहसील में गत्ता जाम्बिया गांव में एक आईईडी ब्लास्ट किया था। ब्लास्ट के जरिए नक्सलियों ने एक मतदान दल, पुलिस तथा सीआरपीएफ कर्मियों पर निशाना साधने के लिए किया. इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान के घायल होने की खबर है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने बृहस्पतिवार को मतदान प्रक्रिया बाधित करने तथा मतदान के लिए आए लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की जिससे लोग डरकर घरों में रहें और चुनाव प्रक्रिया में शरीक न हों।

नक्सली हमले के बावजूद लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के तहत महाराष्ट्र के सात निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर तक 13.7 फीसदी से अधिक वोट पड़ चुका था।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, नागपुर लोकसभा सीट पर पहले चार घंटों में 17.56 फीसदी मतदान हुआ, जबकि नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर निर्वाचन क्षेत्र में 18.01 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक वर्धा में 15.76 फीसदी मतदान दर्ज हुआ और भंडारा-गोंदिया में 12.2 फीसदी, यवतमाल-वाशिम में 12.06 फीसदी, चंद्रपुर में 10.86 फीसदी और रामटेक (सु) में 9.82 फीसदी वोटिंग दर्ज हो चुकी है।

click me!