गूगल ने अपने एंड्रॉयड एंटरप्राइज प्रोग्राम में सैमसंग गैलेक्सी को शामिल किया

By Team MyNation  |  First Published Nov 12, 2020, 6:11 PM IST

एंड्रॉयड एंटरप्राइज डिवाइस पार्टनरशिप के प्रमुख बर्नी हसु कहते हैं, "मोबाइल एंटरप्राइज के क्षेत्र में सैमसंग की भूमिका कई सालों से महत्वपूर्ण रही है और इसे अपने में शामिल कर हम बेहद उत्साहित हैं क्योंकि इससे हम ग्राहकों के लिए मोबाइल वर्कफोर्स की दिशा में बदलाव को आसान बना रहे हैं।

नई दिल्ली।गूगल ने अपने एंड्रॉयड एंटरप्राइज रेकमेंडेड प्रोग्राम में सैमसंग गैलेक्सी के डिवाइसों को जोड़ा है। यह एंड्रॉयड एंटरप्राइज प्रोग्राम एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए एक काफी जरूरी टूल बन गया है। इससे डिवाइसों का आसानी से मूल्यांकन और अनुमोदन करने में उन्हें मदद मिलती है, जो हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और अपडेट के लिए गूगल की आवश्यकताओं को पूरा करता है।

एंड्रॉयड एंटरप्राइज डिवाइस पार्टनरशिप के प्रमुख बर्नी हसु कहते हैं, "मोबाइल एंटरप्राइज के क्षेत्र में सैमसंग की भूमिका कई सालों से महत्वपूर्ण रही है और इसे अपने में शामिल कर हम बेहद उत्साहित हैं क्योंकि इससे हम ग्राहकों के लिए मोबाइल वर्कफोर्स की दिशा में बदलाव को आसान बना रहे हैं। हम सुरक्षा, दक्षता और बेहतरीन अनुभव के लिए अपने एंटरप्राइज ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्टफोन और टेबलेट्स की सिफारिश करने में तत्पर हैं।"

अधिक आत्मविश्वास के साथ डिवाइसों का चयन और उन्हें मैनेज करने की दिशा में उपभोक्ताओं की मदद करने के लिए साल 2018 में एंड्रॉयड एंटरप्राइज रेकमेंडेड प्रोग्राम को लॉन्च किया गया था।

click me!