Gorakhpur Road Accident News: दीपावली के पहले गोरखपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। गुरुवार की देर रात गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम ने सड़क पर खड़ी रोडवेज की अनुबंधित बस में टक्कर मार दी।
Gorakhpur Road Accident News: दीपावली के पहले गोरखपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। गुरुवार की देर रात गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम ने सड़क पर खड़ी रोडवेज की अनुबंधित बस में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर और खलासी फरार हो गए। मृतक कुशीनगर के रहने वाले हैं। उनमें से 4 लोगों की पहचान हो चुकी है। घायलों को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। 15 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गोरखपुर रोड एक्सीडेंट के समय बस में सवार हो रहे थे यात्री
दीपावली फेस्टिवल के पहले हुए सड़क हादसे ने 6 घरों के चिराग बुझा दिए। दरअसल, रोडवेज की अनुबंधित बस रात करीबन 11 बजे गोरखपुर बस स्टेशन से निकली थी। बस पड़रौना जा रही थी। उसमें कुशीनगर व पड़रौना के 51 पैसेंजर यात्रा कर रहे थे। बस अभी गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर स्थित मल्लपुर पहुंची थी कि उसके दो पहिए पंक्चर हो गए। ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे लगा दिया और उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। रात करीबन 12 बजे गोरखपुर बस अड्डे से दूसरी बस मौके पर पहुंची। हादसे के समय यात्री उसी बस में सवार हो रहे थे।
पहिए से कुचलकर दो की मौके पर मौत
उसी दरम्यान गोरखपुर की तरफ से एक स्पीड में आ रही डीसीएम ने सड़क के किनारे खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतना भीषण था कि पहिए के नीचे 2 पैसेंजर्स आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान पड़रौना के मिश्र पट्टी निवासी हिमांशुर यादव, तुर्कपट्टी के रुदौलिया गांव के सुरेश चौहान ओर हाटा के मदरहा गांव के नितेश पांडेय के रूप में हुई। एक यात्री शैलेश पटेल की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।