सीएम गहलोत के सलाहकार राजकुमार शर्मा अक्सर झुझुनूं जिले की नवलगढ़ सीट से चुनाव लड़ते हैं। इस बार भी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में पर्चा दाखिल किया है। पर अब उनके सामने एक नयी मुसीबत आ गई है। वह अपने नामांकन पत्र में पत्नी का नाम डालना भूल गए।
जयपुर। सीएम गहलोत के सलाहकार राजकुमार शर्मा अक्सर झुझुनूं जिले की नवलगढ़ सीट से चुनाव लड़ते हैं। इस बार भी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में पर्चा दाखिल किया है। पर अब उनके सामने एक नयी मुसीबत आ गई है। वह अपने नामांकन पत्र में पत्नी का नाम डालना भूल गए। उनकी कथित पत्नी अपने बच्चे के साथ डीएम के यहां जा धमकी और शिकायत दर्ज कराई। डीएम साहब नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। हालांकि इस मामले में विधायक राजकुमार शर्मा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
बच्चे को लेकर डीएम के पास पहुंची कथित पत्नी
दरअसल, पर्चा दाखिले के बाद राजकुमार शर्मा का नामांकन पत्र वेबसाइट पर अपलोड हुआ तो उनकी कथित पत्नी ने देखा और सीधे एक बच्चे को लेकर डीएम के यहां जा पहुंची। महिला ने उस बच्चे को राजकुमार शर्मा का पुत्र बताया। जयपुर की रहने वाली महिला रूपा माथुर का यह भी दावा है कि उसकी राजकुमार शर्मा साल 1999 में मैरिज हुई थी। यह उनकी दूसरी या तीसरी मैरिज थी। इसी वजह से राजकुमार शर्मा के नामांकन पत्र पर सवाल उठ रहे हैं।
डीएम से की ये शिकायत
यह भी बताया जा रहा है कि राजकुमार शर्मा ने साल 2008 में रूपा माथुर से तलाक ले लिया था और फिर साल 2009 में फिर से मैरिज की। फिर भी दोनों के बीच मनमुटाव बना रहा। रूपा माथुर ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था। रूपा माथुर यह भी आरोप लगा रही हैं कि राजकुमार शर्मा ने अपने नामांकन पत्र में आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी और पत्नी और बेटे की जानकारी भी छिपाई। रूपा का दावा है कि उन्होंने डीएम को अपनी शादी की तस्वीर भी दी है। डीएम बचनेश अग्रवाल मामले की जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि कुछ तथ्य होगा तो नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।