जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी दुष्प्रचार चलाने वाले 30 से ज्यादा अवैध चैनल बंद

 
Published : Jul 18, 2018, 07:19 PM IST
जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी दुष्प्रचार चलाने वाले 30 से ज्यादा अवैध चैनल बंद

सार

अवैध तरीके और देश विरोधी सामग्री चलने वाले 30 से ज्यदा चैनलों को ने प्रतिबंधित कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर में अवैध तरीके से प्रसारित हो रहे 30 से ज्यादा चैनलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने इनके प्रसारण पर रोक लगा दी है। सरकार ने जिन चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाई है, इनमें ज्यादातर चैनल पाकिस्तान और सउदी अरब से बिना इजाजत जम्‍मू-कश्‍मीर में चल रहे थे।

सरकार का मानना है कि इन चैनलों का प्रसारण राज्य में अशांति का एक कारण है। सरकार ने घाटी के केबल ऑपरेटरों से 30 पाकिस्‍तानी और इस्‍लामिक चैनलों को बंद करने का आदेश दिया है।


गृह विभाग की ओर से जारी निर्देशों में इन चैनलों को प्रतिबंधित करार दिया गया है। विभाग ने कहा क‍ि ये चैनल शांति और सद्भाव के लिए खतरा हैं। सरकार ने जिन चैनलों को प्रतिबंधित किया है उसमें पाकिस्तान के जीयो टीवी, एआरवाई, क्यू टीवी और पीस टीवी शामिल हैं।
 

इससे पहले सरकार ने 21 व्हाट्सऐप ग्रुप्स के संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। और इनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन ग्रुप्स पर आरोप है कि सेना और सुरक्षा बल की छवि खराब करने के लिये इस्तेमाल होता है।
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश