सरकार बचाने में जुटी है राजस्थान सरकार और राज्य में बेकाबू हो रहा है कोरोना, 50 हजार पार संक्रमितों की संख्या

By Team MyNationFirst Published Aug 8, 2020, 11:29 AM IST
Highlights

राज्य में कांग्रेस सरकार अपनी सरकार बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं और लिहाजा सरकार के सुस्त पड़ जाने के कारण सरकारी अमला भी सुस्त पड़ा हुआ है। वहीं राज्य में शुक्रवार को 10 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 767 तक पहुंच गई है। 

जयपुर। राजस्थान में सियासी संकट जारी है और राज्य सरकार सरकार बचाने की कवायद में जुटी है। लेकिन राज्य में कोरोना के कारण हालत बेकाबू हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1161 नए मामले हैं। वहीं राज्य में इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार हो गई है। वहीं जयपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 213 हो गयी है।

राज्य में कांग्रेस सरकार अपनी सरकार बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं और लिहाजा सरकार के सुस्त पड़ जाने के कारण सरकारी अमला भी सुस्त पड़ा हुआ है। वहीं राज्य में शुक्रवार को 10 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 767 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में इस दौरान 1181 नये मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 50157 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में 10 और संक्रमितों को मौत हुई है और इसमें अलवर में दो, कोटा में दो, भरतपुर में दो, नागौर में दो तथा धौलपुर व राजसमंद में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 वहीं राज्य में इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 767 हो गई है। राज्य की राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 213 हो गयी है जबकि जोधपुर में 85, भरतपुर में 57, अजमेर में 55, बीकानेर में 47, कोटा में 38,नागौर में 34, पाली में 31, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।  जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में जो नए मामले सामने आए हैं उसमें अलवर में 203, जोधपुर में 147, जयपुर में 104, अजमेर में 98, बीकानेर में 86, पाली में 68 व धौलपुर में 51 नये मामले शामिल हैं।

स्वास्थ्य भवन में कोरोना का कहर

राज्य की राजधानी जयपुर के स्वास्थ्य भवन में पिछले चार दिनों में 35 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और इसमें अतिरिक्त निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा सहित अनेक चिकित्सक और अन्य स्टाफ शामिल हैं। वहीं बुधवार को स्वास्थ्य भवन में 11 पॉजिटिव केस आये हैं।

click me!