mynation_hindi

Meftal Spas दवा का करते हैं इस्तेमाल तो जाएं सावधान ! सेहत को पहुंचाती नुकसान

Anshika Tiwari |  
Published : Dec 08, 2023, 07:00 PM IST
Meftal Spas दवा का करते हैं इस्तेमाल तो जाएं सावधान ! सेहत को पहुंचाती नुकसान

सार

meftal spas side effects: मेफ्टाल स्पॉस का प्रयोग दर्द निवारक दवा के रूप में किया जाता है लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस दवा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। 

नेशनल डेस्क। पेनकिलर के तौर पर मेफ्टाल स्पॉस (Meftal Spas) लगभग हर घर में यूज की जाती है। पीरियड्स में ज्यादातर महिलाएं इस दवा का प्रयोग करती हैं लेकिन अब मेफ्टाल स्पॉस खाने से पहले सावधान हो जाएं। दरअसल, भारत की फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने मेफ्टाल को लेकर सेफ्टी कंर्सन जारी किया है। जिसमे कहा गया है कि मेफ्टाल में मेफैनैमिक एसिड के कारण शरीर में साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इतना ही मेफ्टाल के सेवन से सिस्टमैटिक सिंप्टम्स सिंड्रोम और इओसिनोफिलिया भी हो सकता है। 

पेन रिलीफ के तौर पर यूज होतीMeftal Spas

ज्यादा घरों में मेफ्टाल स्पॉस पेन रिलीफ के तौर पर यूज होती है। नॉर्मल पेन, बुखार,सूजन, दातों में दर्द,गांठ दर्द और लड़कियों को पीरियड्स के दर्द से राहत देने के लिए प्रयोग होती है। बता दें,ये दवा बड़े पैमाने पर मेडिकल स्टोर में मिल जाती है। इसे खरीदने के लिए किसी भी तरह के प्रिसक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती है। मेफैनैमिक एसिड से बनी ये दवा दर्द से आराम देती लेकिन अब ये सेहत के लिए खतरनाक बताई गई है। 

ज्यादा डोज लेने से शरीर पर असर

मेफ्टाल का ज्यादा सेवन करने से शरीर ड्रेस सिंड्रोम बढ़ता है। जो एक एलर्जी रिएक्शन हैं। लगातार बिना डॉक्टर के दवा का सेवन करने से हुई ये एलर्जी खतरनाक साबित होती है।  इसमें फीवर,स्किन पर लाल चकत्ते, खून से संबधी परेशानी और कई अंदरुनी परेशानी देखने को मिल सकती हैं। इसलिए ये शरीर के लिए घातक हैं। 

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के इस शख्स ने अपनी जिंदगी कर दी दूसरों के नाम, 20 साल से बेसहारों के चेहरों पर ला रहे मुस्‍कान

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण