बिहार में बढ़ रहे संक्रमित, राज्य में एक ही दिन में मिले 84 संक्रमित

By Team MyNation  |  First Published May 30, 2020, 1:29 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में स्क्रीनिंग का काम तेजी  से चल रहा है।राज्य में शुक्रवार को ही 72256 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग की गई थी। जानकारी के मुताबिक राज्य के कुल 3359 मामले में से अब तक 1209 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक संक्रमण से 18 मरीजों की मौत हुई है।  राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच करने के आदेश दिए।

पटना। बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में एक ही दिन में 84 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या  संख्या बढ़कर 3359 हो गयी। राज्य में शुक्रवार को 174 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। फिलहाल राज्य में प्रवासियों  के आने के बाद लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि राज्य में सरकार ने संक्रमण को रोने के लिए कई कदम उठाए हैं।  लेकिन उसके बावजूद संक्रमितों की संख्या में किसी भी तरह की कमी नहीं आ रही है। 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में स्क्रीनिंग का काम तेजी  से चल रहा है।राज्य में शुक्रवार को ही 72256 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग की गई थी। जानकारी के मुताबिक राज्य के कुल 3359 मामले में से अब तक 1209 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक संक्रमण से 18 मरीजों की मौत हुई है।  राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच करने के आदेश दिए।  नीतीश कुमार ने कहा कि जो प्रवासी राज्य में आ रहे हैं उसकी ठीक से जांच करने के बाद ही उन्हें होम क्वारंटिन किया जाए।

किसी भी तरह की लापरवाही का खामियाजा अफसरों को भुगतना पड़ेगा। वहीं राज्य सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान भागलपुर में 25, पटना में 4, नालन्दा में 2, नवादा में 2, औरंगाबाद में 2, बाँका में 4, कैमूर में 10, भोजपुर में 8, पूर्णिया में 8, अरवल में 2, मधुबनी में 7, खगड़िया में 2, रोहतास में 1, अररिया में 1, शेखपुरा में 2, लखीसराय में 2, किशनगंज में 1 और समस्तीपुर में 1 मामला कोरोना का दर्ज किया गया है।

राज्य में कोरोना से अब तक 18 की मौत

राज्य में कोरोना से अब तक 18 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में राज्य में अभी तक कम मौतें  दर्ज  की गई है। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

click me!