स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में शनिवार को कोरोना के मामले में 7,964 का इजाफा हुआ है और इसके बाद संक्रमितों की संख्या 1.73 लाख तक पहुंच गई है जबकि देश में 86,422 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 82,369 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं देश में मरने वालों की संख्या 4971 तक पहुंच गई है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 17,000 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या तक 4 तक के करीब पहुंच गई है। राज्य कोरोना के मामलों की संख्या में तीसरे स्थान पर है और वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 398 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में शनिवार को कोरोना के मामले में 7,964 का इजाफा हुआ है और इसके बाद संक्रमितों की संख्या 1.73 लाख तक पहुंच गई है जबकि देश में 86,422 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 82,369 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं देश में मरने वालों की संख्या 4971 तक पहुंच गई है। वहीं देश के चारों में सबसे ज्यादा मामले हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली में सबसे अधिक कोरोना के मामले में शीर्ष पर हैं। वहीं देश के अन्य तीन राज्यों में कोरोना के मामले दस हजार के स्तर पर पहुंच रहे हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में मरीज की संख्या 10 के स्तर पर पहुंचने वाली है। जानें राज्यों का हाल।
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62,228 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में 2,098 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं राज्य में 26,997 मरीज ठीक हो गए हैं।
तमिलनाडु। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 20,246 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में 11,313 लोग बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि 154 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 17,386 पर पहुंच गई है। जबकि 7,846 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा राज्य में 398 लोगों की बीमारी के कारण मौत हो गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी ने लगातार दूसरे दिन 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
गुजरात। गुजरात में संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 15,934 तक पहुंच गया है जबकि 8,611 लोग ठीक हो गए हैं जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण से 980 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान। राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 8,365 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमण से राज्य में 184 मौतें हुई हैं। इसके अलावा राज्य में 5,244 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं।
मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में अब तक 7,645 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में 332 लोगों की मौत कोरोना से हुई है वहीं 4,269 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,284 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में 4,244 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं राज्य में अभी तक 198 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।