फर्जी जीएसटी चालान बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By Team MyNationFirst Published Nov 15, 2018, 4:25 PM IST
Highlights

बेंगलुरु पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

नई दिल्ली- बेंगलुरू में फ़र्ज़ी जीएसटी चालान बनाने में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरू के केंद्रीय दक्षिण आयुक्त द्वारा इन आरोपियों की धोखाधड़ी को सामने लाया गया, जिसके बाद बेंगलुरू पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

नकली चालान बनाने में कई कंपनियां भी शामिल थीं। इनके द्वारा बनाये गए चालानों का बार-बार प्रयोग किया गया है। एक लौह-स्टील उत्पाद विनिर्माण कम्पनी ने इन फर्जी चालानों का इनपुट दिया था, जिसके बाद यह मामला संज्ञान में आया।

बेंगलुरू पुलिस द्वारा 12 नवम्बर को की गई जांच पड़ताल में 25 स्थानों से फ़र्ज़ी दस्तावेज प्राप्त हुए। इन चालानों को जारी करने के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना आरोप स्वीकार किया है।

मजिस्ट्रेट के सामने पेश किये जाने के बाद इन आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

click me!