Caught On Camera: सूरत की पार्किंग में खेल रही थी बच्ची, कार ड्राइवर की हरकत से हुई मरणासन्न

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 10, 2024, 8:21 AM IST

CCTV फुटेज से पता चला कि गुजरात के सूरत में पार्किंग में एक कार ने ढाई साल के बच्चे को कुचल दिया। सूरत में कार से कुचलकर घायल बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रह है। मर्सिडीज कार का ड्राइवर अभी तक पकड़ा नहीं गया है। 

सूरत। गुजरात के सूरत शहर में पार्किंग एरिया में एक कार की चपेट में आने से ढाई साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना रॉयल टाइटेनियम बिल्डिंग की बेसमेंट पार्किंग में हुई और पूरी घटना वहां CCTV कैमरे में कैद हो गई। मां की शिकायत के बाद पुलिस ने वहां लगे कैमरे की फुटेज चेक की है। जिसमें ड्राइवर की लापरवाही साफ दिख रही है। 

कार रिवर्स करते समय हुई दुर्घटना
CCTV फुटेज में दिख रह है कि एक आदमी अपनी मर्सिडीज कार के पास आता है जबकि बच्ची पास में खेल रही है। फिर मर्सिडीज ड्राइवर पार्किंग क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए कार को रिवर्स करता है। बैक करते समय ही वहां खेल रही बच्ची पर कार चढ़ जाती है। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो जाती है। 

 

CCTV  फुटेज में दिखी ड्राइवर की लापरवाही
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि मर्सिडीज कार चालक गाड़ी को बैक करते समय घोर लापरवाही बरत रहा है। उसे पता था कि पीछे बच्ची खेल रही है। बावजूद इसके उसने गाड़ी रिवर्स में डाली और बच्ची को इग्नोर कर दिया। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। उसकी मां के अनुसार बच्ची को गंभीर चोटें आईं हैं। 

 

बच्ची की मां ने आरोपी के खिलाफ लिखाई एफआईआर
घायल बच्ची को मां अस्पताल ले गई। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसकी मां ने पुलिस में लिखित शिकायती पत्र दिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मर्सिडीज ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। अभी ड्राइवर फरार है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है। परिजनों के मुताबिक घायल बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चोट ज्यादा लगने की वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इलाकाई पुलिस का कहना है कि कैमरे की फुटेज मिल गई है। उसी आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें....
UP News: तुमने मुझे धोखा दिया... कहकर समाधान दिवस में अधिकारियों के सामने युवती ने खा लिया जहर

click me!