गुजरात की अजीब सियासतः पहले लात-घूंसे, हाथापाई, फिर राखी और मिठाई

Published : Jun 03, 2019, 06:26 PM IST
गुजरात की अजीब सियासतः पहले लात-घूंसे, हाथापाई, फिर राखी और मिठाई

सार

महिला को सरेआम लात-घूंसे मारने वाले भाजपा विधायक ने माफी मांगते हुए महिला से बाकायदा राखी बंधवाई और उसे मिठाई खिलाई। आगे मदद का भी आश्वासन दिया। 

अहमदाबाद। गुजरात में भाजपा के एक विधायक के एनसीपी की महिला कार्यकर्ता को पीटने की घटना का नाटकीय अंत हो गया है। महिला की सरेआम पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी विधायक ने इसके लिए माफी मांग ली। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित महिला नीतू तेजवानी ने भी विधायक की माफी स्वीकार कर ली।

भाजपा विधायक बलराम थवानी ने माफी मांगते हुए महिला से बाकायदा राखी बंधवाई और उसे मिठाई खिलाई। थवानी ने कहा कि वह मेरी बहन की तरह हैं। हमारे बीच सारी गलतफहमियां खत्म हो गई हैं। मैंने उनसे वादा किया है कि अगर किसी भी मदद की जरूरत हो, तो मैं हमेशा तैयार रहूंगा।

इस पर पीड़ित महिला ने कहा, 'उन्होंने बोला मैं तुझे बहन मान के चला हूं और बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मार दिया था और मेरा कोई गलत विचार नहीं थे। मैंने उनको भाई साहब मान लिया है, सबने मिलकर समाधान किया है।'

दरअसल, महिला अहमदाबाद जिले में स्थित अपने इलाके में पानी की आपूर्ति बहाल करवाने का अनुरोध लेकर विधायक के पास गई थी। उसने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने भाजपा विधायक के भाई किशोर थवानी (स्थानीय पार्षद) से पानी आपूर्ति की बहाली को लेकर संपर्क किया था और उनसे आग्रह किया था कि नरोदा में उनके क्षेत्र की पानी की आपूर्ति नहीं काटी जाए क्योंकि इसको बहाल करने के संबंध में कानूनी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि पार्षद ने भी उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन तक जब इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह मेघानी नगर क्षेत्र के विधायक कार्यालय में अन्य महिलाओं के साथ गईं।

महिला ने बताया, ‘विधायक उस समय कार्यालय में नहीं थे लेकिन उनके समर्थकों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।’ उन्होंने बताया, ‘हमने किशोर थवानी के विरोध में वहां नारे लगाए। बलराम भाई एक वाहन से वहां पहुंचे और बाहर आते ही उन्होंने मेरा मोबाइल फोन छीन लिया और मुझे जोर से थप्पड़ मारा। मैं नीचे गिर गई जिसके बाद उन्होंने मुझे लात से मारना शुरू किया। उन्होंने मुझे डंडे से भी मारा।’  

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक थवानी ने दावा किया कि उन पर एक समूह के लोगों ने उस समय हमला कर दिया जब वह उनसे सोमवार को मिलने की बात कह रहे थे। 

विधायक ने कहा, ‘यह बिना किसी इरादे के हुआ था। मैं किसी का अपमान या नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था।’वहीं कांग्रेस ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने और भाजपा तथा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को माफी मांगने को कहा है। भाजपा नेता भारत पांड्या ने इस घटना को ‘शर्मनाक’ बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी इसकी निंदा करती है।

इस घटना का एक कथित वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और राकांपा ने नरोदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलराम थवानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि थवानी ने इसके लिए माफी मांग ली। सत्तारूढ़ भाजपा ने भी इस घटना की निंदा की। पार्टी की ओर से विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली