राजकोट से पीएम मोदी ने 5 एम्स का किया उद्घाटन, कहा, "आज भारत का हेल्थ सिस्टम पूरी तरह बदल गया"

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Feb 25, 2024, 7:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पांच एम्स को राष्ट्र को समर्पित किया। इनमे गुजरात के राजकोट, पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, आंध्र प्रदेश के मंगला गिरी में बने नई एम्स शामिल है।

राजकोट। अपने गृह राज्य गुजरात दौरे के दौरान रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पांच एम्स को राष्ट्र को समर्पित किया। इनमे गुजरात के राजकोट, पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, आंध्र प्रदेश के मंगला गिरी में बने नई एम्स शामिल है। इस दौरान पीएम मोदी ने राजकोट में 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित होता भारत ऐसे ही तेज गति से कम कर रहा है।


 

पीएम ने कहा जो 50 वर्षों में नहीं हुआ, वो 10 वर्षों में कर दिखाया
राजकोट में पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 50 वर्षों तक देश में सिर्फ एक एम्स था और वह भी दिल्ली में था। आजादी के साथ दशकों में सिर्फ 7 एम्स को मंजूरी दी गई। लेकिन वह भी कभी पूरे नहीं बन पाए। आज बीते 10 दिन में 7 नए एम्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। पीएम ने कहा इसलिए मैं कहता हूं कि जो 6 7 दशकों में नहीं हुआ। उससे कई गुना तेजी से हम देश का विकास कर रहे हैं। आज 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 200 से अधिक हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।


 

आज देश भर में है 706 मेडिकल कालेज
उन्होंने कहा कि जन औषधी केंद्र में 80 प्रतिशत डिस्काउंट पर दवाओ के मिलने से गरीब, मध्यम वर्गों को लाभ मिला। हमने मध्यम वर्ग पर पड़ने वाले बोझ को कम किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना को कैसे हराया? इसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है। हम इसलिए कर पाए क्योंकि पीछे 10 वर्षों में भारत का हेल्थ सिस्टम पूरी तरह से बदल गया है। बीते दशक में एम्स, मेडिकल कॉलेज का विस्तार हुआ है। हमने छोटी-छोटी बीमारियां के लिए गांव-गांव में डेढ़ लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाएं है। आज देशभर में 706 मेडिकल कॉलेज हैं।

आज बीते 10 दिन में 7 नए एम्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो 6-7 दशकों में नहीं हुआ, उससे कई गुना तेजी से हम देश का विकास करके जनता के चरणों में समर्पित कर रहे हैं।

आज 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 200 से अधिक हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर… pic.twitter.com/L7Wsdr9xdD

— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat)

हमारी सरकार बिजली बिल जीरो करने के काम में जुटी
पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के जरिए भी लोगों को लाभ मिला। टैक्स पेयर को भी हमारी सरकार में लाभ मिला है। हम बिजली का बिल जीरो करने पर जुटे हैं। हम बिजली से कमाई का भी काम कर रहे हैं। देश के लोगों की योजना से बचत और कमाई भी कराएंगे। हम देश के हर परिवार को सौर ऊर्जा का उत्पादक बना रहे हैं। सूर्य और पवन ऊर्जा के बड़े प्लांट भी लगा रहे हैं। आज मैंने गुजरात के कच्छ में ऐसे प्लांट का भी उद्धाटन किया।

ये भी पढें...
पीएम मोदी का गुजरात दौरा: समुद्र में लगाई आस्था की डुबकी, द्वारकाधीश का दर्शन कर बोले, "दिव्य अनुभव हुआ"
पीएम मोदी की गुजरात को सौगात: देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज "सुदर्शन सेतु" का किया उद्घाटन

 

 

click me!