लिटल स्कॉलर्स स्कूल, सूरत का वार्षिक उत्सव: प्री-स्कूल बच्चों को ने जापान की 'इकिगाई' से दिया जीवन मूल्यों का संदेश

Published : Jan 14, 2026, 08:06 AM IST
Little Scholars school annual function

सार

लिटल स्कॉलर्स के वार्षिक उत्सव में सूरत में पहली बार प्री-स्कूल स्तर पर जापान की ‘इकिगाई’ अवधारणा प्रस्तुत की गई। तीन वर्ष के बच्चों ने सड़क सुरक्षा, सामाजिक जिम्मेदारी और भावनात्मक विकास पर रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं।

सूरत (गुजरात)। लिटल स्कॉलर्स द्वारा शनिवार को परफॉर्मिंग आर्ट्स सेंटर में स्कूल के वार्षिक उत्सव के अंतर्गत एक विशिष्ट शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सूरत शहर में पहली बार प्री-स्कूल स्तर पर जापान की ‘इकिगाई’ अवधारणा से परिचय कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान मात्र तीन वर्ष के छोटे बच्चों ने सड़क सुरक्षा, सांस्कृतिक मूल्य, भावनात्मक सुख-समृद्धि और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर प्रस्तुतियां दीं। कहानी कहने, रोल प्ले और रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से बच्चों ने सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में युवा इन्फ्लुएंसर्स की उपस्थिति, लोकप्रिय सामाजिक परिस्थितियों से प्रेरित मिनी कैरेक्टर प्रस्तुतियां तथा अनोखे और असामान्य व्यवसायों की झलक शामिल रही। साथ ही स्पॉटलाइट वॉक के जरिए बच्चों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को उजागर किया गया।

इस कार्यक्रम से यह स्पष्ट हुआ कि आज के समय में शिक्षा केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों में भावनात्मक बुद्धिमत्ता, सामाजिक जागरूकता और आत्मविश्वास विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Artificial Intelligence पर सूरत में मंथन, इंडस्ट्री और शिक्षा जगत को जोड़ने वाला AI कॉन्क्लेव सफल
डिंडोली स्थित न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स डे का सफल आयोजन