mynation_hindi

अगर आप एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो जरुर पढ़ें यह खबर

Published : Nov 21, 2018, 07:11 PM IST
अगर आप एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो जरुर पढ़ें यह खबर

सार

अगले चार महीनों में देश की आधी एटीएम मशीनें बंद हो सकती हैं। यह जानकारी कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री यानी CATMI के हवाले से आई है। 

मार्च 2019 तक देश के 50 फीसदी एटीएम बंद किए जा सकते हैं। क्योंकि एटीएम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने को लेकर नए नियम जारी किए गए हैं। इसके अलावा कैश मैनेजमेंट स्टैंडर्ड और कैश लोडिंग को लेकर भी नियम जारी हुए हैं। जिसकी वजह से पुराने एटीएम को जारी रखना मुश्किल हो जाएगा। 

कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री यानी CATMI ने जानकारी दी है कि नए नियमों के हिसाब से पुराने एटीम में बदलाव के लिए बैंकों को बहुत ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ेगी। जो कि लगभग 3500 करोड़ रुपए होगी। अगर बैंक इस खर्च का बोझ नहीं उठाते हैं तो एटीएम सर्विस देने वाली कंपनियां इन्हें बंद करने का फैसला कर सकती हैं। 

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश में दो लाख इक्कीस हजार चार सौ बयानबे (2,21,492) एटीएम काम कर रहे हैं। जिसमें से 1.13 लाख एटीएम के उपर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। 

इसमें से ज्यादातर एटीएम देश के सुदूर ग्रामीण इलाकों में हैं। जिनके बंद होने से लोगों को मुश्किल आ सकती है। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण