mynation_hindi

मिसाइलों की बारिश कर हमास के पसीने छुड़ा रहा ये महाविनाशक हथियार, इंडियन आर्मी भी करती है यूज

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Oct 10, 2023, 08:55 PM IST
मिसाइलों की बारिश कर हमास के पसीने छुड़ा रहा ये महाविनाशक हथियार, इंडियन आर्मी भी करती है यूज

सार

हमास के हमलों के बाद इजरायल ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई कर रहा है। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में दिख रहा है कि एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टर हमास आतंकियों पर हमला कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 9 अक्टूबर का है।

नई दिल्ली। हमास के हमलों के बाद इजरायल ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई कर रहा है। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में दिख रहा है कि एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टर हमास आतंकियों पर हमला कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 9 अक्टूबर का है। जिसमें गाजा पट्टी के करीब हमास आतंकियों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टर 30 एम-एम चेन गन और हेलफायर मिसाइल का यूज करता हुआ दिख रहा है।

दुश्मनों पर आग उगलते इस महाविनाशक हथियार का प्रदर्शन देखने वालों की सोशल मीडिया पर अलग अलग राय है। कुछ लोग अमेरिका पर ही सवाल खड़े करते हुए कह रहे हैं कि रूस से वॉर के दौरान ये हथियार यूक्रेन को नहीं दिए। यूक्रेन का समर्थन करने वाले एक यूजर ऐसे 100 हेलीकॉप्टर की डिमांड कर रहे हैं। इजरायल के पास अमेरिका निर्मित अपाचे हेलीकॉप्टर की दो स्क्वाड्रन है। 

 

इंडियन आर्मी की भी है शान

अमेरिका का महाविनाशक हथियार AH-64E भारत भी यूज करता है। इसकी डिलीवरी 2020 में की गई थी। तब भारतीय वायु सेना को ऐसे 22 अपाचे हेलीकॉप्टर मिले थे। प्रमुख एयरबेस पर इसकी तैनाती की गई है। इंडियन एयरफोर्स के पास चिनूक मिलिट्री हेलीकॉप्टर भी हैं। आपको बता दें कि AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर आधुनिकतम लड़ाकू हेलीकॉप्टर है। चिनूक हेलीकॉप्टर आर्मी ट्रांसर्पोटेशन के लिए यूज करती है।

उड़ता हुआ टैंक भी कहा जाता है अपाचे हेलीकाप्टर

अमेरिकी कम्पनी बोइंग इसकी निर्माता है। जानकारी के अनुसार, साल 1984 में AH-64A हेलीकाप्टर अब AH-64E है। यह एडवांस अटैक हेलीकाप्टर उड़ता हुआ टैंक भी कहा जाता है। कम्पनी 2028 तक इस घातक हथियार का प्रोडक्शन जारी रखेगी। दो इंजन से चलने वाले इस हेलीकॉप्टर में चार ब्लेड हैं। जिन्हें आसानी से फोल्ड किया जा सकता है। 

ये भी पढें-बचपन में कोयला चुना, ट्यूशन पढ़ाया-LIC एजेंट बनें, अब खोली कई राज्यों में 50 से ज्यादा 'पाठशाला'

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित