Aug 23, 2018, 12:17 PM IST
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल यात्रा के दौरान एक एम्बुलेंस आधे घंटे से ज्यादा जाम में फंसा रहा। उस एम्बुलेंस में एक सात माह का बच्चा था जो काफी बीमार था। और उसे अस्पताल पहुंचने में देर हुई। अब खबर यह है कि उस बच्चे की समय से इलाज नहीं मिलने के कारण अस्पताल में मौत हो गई।
मामला 21 अगस्त का है जब सोनीपत में नेशनल हाइवे -1 पर जाम लगा हुआ था। जाम का कारण था हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की साइकिल यात्रा। इसी जाम में एक एम्बुलेंश फसी हुई थी जो एक सात माह के बीमार बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने आई थी। लेकिन जाम लगने के कारण बच्चा समय से अस्पाल नहीं पहुंच पाया। डाक्टरों ने उसे बचाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन बच्चे की 2 दिन बाद मौत हो गई।
एंबुलेंस का ड्राइवर सायरन देता रहा, लेकिन किसी ने उसे जाने के लिए जगह नहीं दी। एंबुलेंस में मौजूद 7 माह का बच्चा बिलखता रहा। लेकिन लोग अपने नेता और पार्टी के गुणगान में नारे लगाने में व्यस्त थे।
एम्बुलेंस के हेल्पर अमित ने बताया कि उन्हें कॉल आई थी कि 7 महीने के एक बच्चे की तबियत खराब है जिसे कुंडली से हॉस्पिटल में लेकर जाना था लेकिन यहां सायकिल यात्रा के जाम में वो फंस गए ओर किसी ने भी रास्ता नही दिया।