mynation_hindi

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष की साइकिल रैली के चलते फंसी एंबुलैंस, मासूम की मौत

dhananjay Rai |  
Published : Sep 09, 2018, 12:08 AM IST

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल यात्रा के दौरान एक एम्बुलेंस आधे घंटे से ज्यादा जाम में फंसा रहा। उस एम्बुलेंस में एक सात माह का बच्चा था जो काफी बीमार था। और उसे अस्पताल पहुंचने में देर हुई।


हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल यात्रा के दौरान एक एम्बुलेंस आधे घंटे से ज्यादा जाम में फंसा रहा। उस एम्बुलेंस में एक सात माह का बच्चा था जो काफी बीमार  था। और उसे अस्पताल पहुंचने में देर हुई। अब खबर यह है कि उस बच्चे की समय से इलाज नहीं मिलने के कारण अस्पताल में मौत हो गई।

मामला 21 अगस्त का है जब सोनीपत में नेशनल हाइवे -1 पर जाम लगा हुआ था। जाम का कारण था हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की साइकिल यात्रा। इसी जाम में एक एम्बुलेंश फसी हुई थी जो एक सात माह के बीमार  बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने आई थी। लेकिन जाम लगने के कारण बच्चा समय से अस्पाल नहीं पहुंच पाया। डाक्टरों ने उसे बचाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन बच्चे की 2 दिन बाद मौत हो गई।

एंबुलेंस का ड्राइवर सायरन देता रहा, लेकिन किसी ने उसे जाने के लिए जगह नहीं दी। एंबुलेंस में मौजूद 7 माह का बच्चा बिलखता रहा। लेकिन लोग अपने नेता और पार्टी के गुणगान में नारे लगाने में व्यस्त थे। 
एम्बुलेंस के हेल्पर अमित ने बताया कि उन्हें कॉल आई थी कि 7 महीने के एक बच्चे की तबियत खराब है जिसे कुंडली से हॉस्पिटल में लेकर जाना था लेकिन यहां सायकिल यात्रा के जाम में वो फंस गए ओर किसी ने भी रास्ता नही दिया।
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई