हालांकि इस मामले ये पहले से प्रचारित किया जा रहा था कि हया दुबई से भागी है। फिलहाल शाह और हया विवाद के ताजा नाटकीय बयान से साबित होता है कि तलाक वास्तव में पहले ही हो चुका है और वित्तीय मामला भी परदे के पीछे से चल रहा था। क्योंकि बिना तलाक के बच्चों की कस्टडी के लिए अपील नहीं की जा सकती है। लिहाजा अब राजकुमारी हया अपने बच्चों के साथ दुबई वापस जाने के लिए तैयार है ।
कुछ दिन पहले दुबई के शाह और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को छोड़कर अरबों रुपये लेकर भागी उनकी पत्नी हया अब अपने प्रेमी से शादी करेगी। हया का प्रेमी कोई और नहीं रसेल फूल है जो उसका निजी सुरक्षा गार्ड हुआ करता था। ऐसा माना जा रहा कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं। क्योंकि हया ने शाह को तलाक पहले ही दिया था। लेकिन इसकी खबर सार्वजनिक नहीं की गयी थी। ऐसा कहा जा रहा है कि हया शादी के बाद दुबई जाएगी। फिलहाल बच्चों की कस्टडी को लेकर लंदन हाईकोर्ट में 30 जुलाई को सुनवाई होनी है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिब राजकुमारी हया अंगरक्षक-प्रेमी-प्रेमी रसेल फूल से शादी करने के बाद एक नया जीवन शुरू करना चाहती है। शादी के बाद वह दुबई अपने बच्चों के साथ जाएगी। फिलहाल शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बच्चों को कस्टडी के लिए कोर्ट में अपील दायर की है। ये सुनवाई 30 और 31 जुलाई को होगी।
असल में कहा जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक पहले हो चुका था और हया को उस तलाक के बाद 271 करोड़ से ज्यादा का धन दिया गया था। हालांकि शाह की तरफ से इस तरह का कोई बयान नहीं आया था। हालांकि मीडिया मे ये प्रचारित किया गया कि हया शाह के पैसे को लेकर भागी है।
हालांकि इस मामले ये पहले से प्रचारित किया जा रहा था कि हया दुबई से भागी है। फिलहाल शाह और हया विवाद के ताजा नाटकीय बयान से साबित होता है कि तलाक वास्तव में पहले ही हो चुका है और वित्तीय मामला भी परदे के पीछे से चल रहा था। क्योंकि बिना तलाक के बच्चों की कस्टडी के लिए अपील नहीं की जा सकती है।
लिहाजा अब राजकुमारी हया अपने बच्चों के साथ दुबई वापस जाने के लिए तैयार है और वह अपने अंगरक्षक-प्रेमी-प्रेमी रसेल फूल से शादी करने के बाद एक नया जीवन शुरू करना चाहती है। गौरतबल है कि शाह और हया के दो बच्चे शेखा जालिला और शेख जायद हैं। जो अपनी मां के साथ दुबई से भाग गए थे।
फिलहाल अब इस मामले की सुनवाई 30 जुलाई को लंदन में उच्च न्यायालय में होगी।राजकुमारी हया जॉर्डन के दिवंगत राजा हुसैन की बेटी और किंग अब्दुल्ला की सौतेली है। उसकी शाह के साथ शादी 2004 में हुई थी। हालांकि वह पिछले महीने दुबई से दो बच्चों के साथ भाग गयी थी। वह पहले जर्मनी और उसके बाद ब्रिटेन गयी।