mynation_hindi

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एचडीएफसी ने दिए 1,100 करोड़ रुपये की सब्सिडी

Published : Nov 19, 2018, 01:33 PM IST
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एचडीएफसी ने दिए 1,100 करोड़ रुपये की सब्सिडी

सार

बैंक ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान संख्या के आधार पर 37 प्रतिशत और मूल्य के आधार पर 18 प्रतिशत आवास ऋण ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के लोगों को दिए गए हैं।

नई दिल्ली--आवासीय क्षेत्र में वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी एचडीएफसी ने प्रधानमंत्रा आवास योजना (पीएमएवाई) के लिए के तहत 51 हजार से अधिक ग्राहकों को 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी है। 

कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि, एचडीएफसी ने आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी) और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी ऋण सब्सिडी स्कीम के तहत 9,800 करोड़ रुपये से अधिक का आवास ऋण उपलब्ध कराया है।

बैंक ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान संख्या के आधार पर 37 प्रतिशत और मूल्य के आधार पर 18 प्रतिशत आवास ऋण ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के लोगों को दिए गए हैं।

उसने कहा कि वह मासिक आधार पर औसतन 8,300 कर्ज ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के लोगों के लिये स्वीकृत करता है। इन आवेदनों पर औसतन 1,354 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया गया। ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी में औसत आवास रिण क्रमश: 10.1 लाख और 17.6 लाख रुपये होता है। 

सरकार ने ऋण से जुड़ी सब्सिडी योजना को जून 2015 में शुरू किया था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शुरू में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी श्रेणी के आवास ऋण लेने वालों को सरकार की तरफ से ब्याज सब्सिडी उपलब्ध कराने की योजना है। जनवरी 2017 से इस योजना का लाभ एमआईजी श्रेणी के आवास ऋण धारकों को भी उपलब्ध कराया गया।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण