उत्तराखंड के लोहाघाट में वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत सात घायल

By Team MyNationFirst Published Jan 27, 2019, 2:46 PM IST
Highlights

उत्तराखंड के लोहाघाट के बाराकोट विकासखंड में मिरतोली से घाट जा रहा वाहन खाई में गिर गया। इसमें बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सात लोग घायल हो गए। 

उत्तराखंड के लोहाघाट के बाराकोट विकासखंड में मिरतोली से घाट जा रहा वाहन खाई में गिर गया। इसमें बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सात लोग घायल हो गए। ये वाहन शव वाहन था जिसमें ये लोग बैठे हुए थे। घायलों का इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी है और घायलों को हल्द्वानी अस्पताल में एयर एंबुलेंस से पहुंचाया जा रहा है।

ये दुर्घटना आज दोपहर 12 बजे की है। जब बाराकोट विकासखंड में मिरतोली से घाट को जा रहे शव यात्रा का वाहन लिसा डिपो के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। पुलिस के मुताबिक लोहाघाट के बाराकोट के मिरतोली निवासी शेर सिंह भंडारी की पत्नी खीमा देवी (65 वर्ष) की शनिवार को मौत हो गई थी। जिसके कारण स्थानीय लोग उनका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में वाहन का संतुलन बिगड गया और वाहन नीचे खाई में गिर गया। जिसमें अंतिम संस्कार करने गांव के करीब 25 लोग मैक्स पिकअप वाहन से रामेश्वर घाट जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि वाहन में सवार गणेश सिंह बिष्ट (40 वर्ष) पुत्र बद्री सिंह ने बताया कि वाहन के गिरते ही वह वाहन से कूद गया था। जिससे उसकी जान बच गई। उसने ही सभी को घटना की सूचना दी। पुलिस ने अब तक 12 घायलों को निकालकर लोहाघाट भिजवा दिया है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस राहत बचाव में लगी है। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, विधायक पूरन फर्त्याल ने लोगों का हाल चाल जाना। स्थानीय पुलिस के मुताबिक घायलों को एसटीएच हल्द्वानी भेजने को डीएम ने लोहाघाट में हेलीकॉप्टर मंगाया है।

click me!