mynation_hindi

अगले तीन दिन उत्तरी राज्यों में हो सकती है भारी बारिश और आ सकता है तूफान

Published : May 02, 2020, 01:55 PM IST
अगले तीन दिन उत्तरी राज्यों में हो सकती है भारी बारिश और आ सकता है तूफान

सार

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के उत्तरी राज्यों में मौसम बदल सकता है। इन राज्यों में तेज बारिश हो सकती है और आंधी आ सकती है। यही नहीं भारी बारिश के साथ ही बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा सकती है और हवाओं के साथ तेज बारिश भी सकती है।

नई दिल्ली। आगामी दिन के भीतर देश के उत्तरी राज्यों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में देश के उत्तरी राज्यों में तेज बारिश और आंधी आ सकती है और ओले गिर सकते हैं।  जिसके कारण खेतों में पड़ी फसल को नुकसान हो सकता है।  इस दौरान राज्य में बिजली गिर सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के उत्तरी राज्यों में मौसम बदल सकता है। इन राज्यों में तेज बारिश हो सकती है और आंधी आ सकती है। यही नहीं भारी बारिश के साथ ही बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा सकती है और हवाओं के साथ तेज बारिश भी सकती है। मौसम विभाग ने अधिकांश हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विभाग के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ ही धूल भरी आँधी चल सकी है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती मौसम तैयार हो रहा है और देश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश के साथ ही तेज हवाएं चल सकती है। वहीं देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है।

हालांकि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कुछ दिन पहले बर्फबारी हो चुकी है और तेज बारिश के कारण खेतों में पड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। विभाग के मुताबिक  5 मई तक दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के में हवाओं के साथ ही तेज बारिश हो सकती है और इसके कारण मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है। वहीं तटीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण