योगी बोले, हिंदुओं ने घर में मनाया नवरात्र अब मुस्लिम भी घरों में मनाएं रमजान

By Team MyNation  |  First Published May 2, 2020, 1:38 PM IST

एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को प्रदेश में वापस ला रही है। ये राज्य सरकार के लिए बड़ी चुतौती है।  राज्य सरकार ने दस लाख लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की है। योगी आदित्यनानाथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में लोगों बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिमों से राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए घरों में नमाज पढ़ने की अपील की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदूओं ने घरों में भी नवरात्र मनाई और अब मुस्लिमों को चाहिए कि वह अपने घरों में रहकर रमजान का त्योहार मनाएं। उन्होंने साफ कहा कि राज्य में कोरोना को फैलाने में तबलीगी जमात के लोगों की बड़ी भूमिका है और राज्य में मौजूदा संक्रमण के मामलों में से 1 हजार मामले तबलीगी जमात के ही हैं।

एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को प्रदेश में वापस ला रही है। ये राज्य सरकार के लिए बड़ी चुतौती है।  राज्य सरकार ने दस लाख लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की है। योगी आदित्यनानाथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में लोगों बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में कोरोना को फैलाने में तबलीगियों की बड़ी भूमिका है. क्योंकि दिल्ली से आने के बाद उन्होंने राज्य में कोरोना फैलाया।  

जबकि वो खुद इसकी जानकारी दे सकते थे। लेकिन वो छिपे रहे और पुलिस ने उन्हें खोज कर बाहर निकाला और क्वारंटिन किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके खिलााफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। योगी ने कहा कि राज्य के मामलों में एक हजार मामले तबलिगियों से जुड़े हुए हैं। सीएम  योगी ने कोरोना संकट के दौरान घरों में ही त्योहार मनाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि सभी धर्मगुरूओं से बात की गई है और पूजा हो या नमाज घर, सभी घरों पर ही हो सकते हैं। जान है तो जहान है।

योगी ने कहा कि हिंदूओं ने नवरात्र घरों में ही मनाया और अब मुस्लिमों को रमजान का त्योहार घरों में ही मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले महीने नवरात्र में हिंदुओं ने घर में ही पूजा की थी और मंदिर नहीं गए थे और राम नवमी भी घर में मनाई और अब रमजान में भी मुस्लिमों को यही करना चाहिए। कोरोना को रोकने के लिए अब रमजान को घर में मनाना चाहिए।  उन्होंने मुस्लिमों से अपील की कि वह घर से बाहर सार्वजनिक स्थान में कोई कार्यक्रम न करें।

click me!