भारी बारिश से पानी-पानी हुई मायानगरी, स्कूल कॉलेज बंद, 48 घंटों में और तेज़ बारिश की आशंका

भारी बारिश से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बुरा हाल है। शहर में पिछले दो दिनों से तेज़ बारिश हो रही है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई कॉम्प्लेक्स, अंडरपास, सड़कों पर पानी भर गया है।

heavy rain Mumbai, local trains and traffic affected due to waterlogging

बारिश का सबसे बुरा प्रभाव मुंबई की लाइफ़ लाइन कही वाली लोकल ट्रेनों पर पड़ा है।राज्य सरकार ने सोमवार को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है। 

कई जगहों पर सड़कों पर बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। गड्ढे की चपेट में आने से बाइक पर पीछे बैठी एक महिला की मौत की खबर है। कुर्ला, नालसोपारा इलाकों में हालत सबसे ज़्यादा खराब है।
मौसम विभाग ने 24 से 28 घंटों में और तेज़ बारिश की आशंका जताई है। सोमवार शाम को भी तेज़ बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक दहाणु इलाके में सुबह साढ़े 5 बजे तक 308 मिमी बारिश हुई है तो सुबह साढ़े 8 बजे तक कोलाबा में पिछले 24 घंटों में 170.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में कोलाबा 170.6 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई जो इस सीजन में सबसे अधिक है। उधर, दहाणु में सुबह 5:30 बजे तक 308 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग के मुताबिक सोमवार शाम को बारिश के तेज होने की संभावना है। साथ ही अगले 24 से 48 घंटों में यह और भी तेज हो सकती है। 

स्थानीय प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है क्योंकि सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात  हैं। BEST बसों के रास्तों में भी बदलाव किया गया है।

vuukle one pixel image
click me!