पुलवामा हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, अब जम्मू-कश्मीर में सभी जवान हवाई सफर करेंगे

By ankur sharma  |  First Published Feb 21, 2019, 3:57 PM IST

इस आदेश से अर्ध सैनिक बलों के 7,80,000 जवानों को लाभ होगा। इनमें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई से लेकर अन्य वे सभी कर्मी शामिल हैं, जिन्हें अब तक हवाई यात्रा करने का अधिकार नहीं था

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर अहम फैसला लिया है। अब अर्ध सैनिक बलों के जवान जम्मू से श्रीनगर आने और जाने के लिए हवाई सफर कर सकेंगे। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू के बीच किसी भी यात्रा के लिए हवाई सफर कर सकेंगे। केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के सभी जवानों पर यह आदेश लागू होगा। 

इस आदेश से अर्ध सैनिक बलों के 7,80,000 जवानों को लाभ होगा। इनमें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई से लेकर अन्य वे सभी कर्मी शामिल हैं, जिन्हें अब तक हवाई यात्रा करने का अधिकार नहीं था

The Ministry of Home Affairs has approved the entitlement of air travel on Delhi-Srinagar, Srinagar-Delhi, Jammu-Srinagar and Srinagar-Jammu sectors to all the personnel of Central Armed Paramilitary Forces. pic.twitter.com/B7jKJxzB59

— ANI (@ANI)

MHA: The decision will immediately benefit approximately 780,000 personnel of CAPFs in the ranks of Constable, Head Constable & ASI who were otherwise not eligible earlier. This includes journey on duty and journey on leave, i.e; while going on leave from J&K to home and return. https://t.co/iYyd1qOv4T

— ANI (@ANI)

इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश गृह मंत्रालय की ओर से दिया गया है। आदेश के मुताबिक जवान ड्यूटी के दौरान यात्रा करने के अलावा छुट्टी पर श्रीनगर से वापस जाने या फिर आने के लिए भी हवाई यात्रा कर सकेंगे। 

जम्मू कश्मीर सेक्टर में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) के जवानों को लाने ले जाने के लिए एयर कुरियर सेवाएं पिछले कुछ समय से चल रहीं हैं। प्रारंभ में इसमें जम्मू-श्रीनगर-जम्मू सेक्टर को शामिल किया गया था। दिसंबर 2017 में सीएपीएफएस के अनुरोध पर इस सेवा को दिल्ली-जम्मू-श्रीनगर-जम्मू-दिल्ली सेक्टर तक बढ़ा दिया गया था। एक सप्ताह में सात उड़ानें होती हैं। दिसंबर 2018 में मंत्रालय ने दिल्ली-जम्मू-श्रीनगर-जम्मू-दिल्ली सेक्टरों के लिए मार्ग बढ़ा कर हवाई सहायता को बढ़ाने की मंजूरी दी थी। 

MHA: In J&K Sector, it may be recalled that Air Courier Service for CAPFs jawans was approved for the Jammu-Srinagar-Jammu sector.
Subsequently, the Service was extended to cover 1) Delhi-Jammu, 2) Jammu-Srinagar, 3) Srinagar-Jammu and 3) Jammu-Delhi sector in Dec 2017.

— ANI (@ANI)

 

 

click me!