बिहार में गर्मायी राजनीति, 'पोस्टर वार' के बाद अब 'शब्दबाण' में कूदे तेज प्रताप यादव

By Harish TiwariFirst Published Feb 7, 2020, 12:51 PM IST
Highlights

राजद नेता तेज प्रताप राज्य के सौढ़ी में नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में एक रैली को संबोधित कर रहे थे  और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी उनके पिता पर आरोप लगा रहे हैं औऱ उनका नाम बदल कर पटलूराम रख रहे हैं। लिहाजा वह भी राज्य के सीएम नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी का नाम बदल रहे हैं।

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति चरम पर है। राज्य में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर नाम को लेकर तंज कसा है। तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार को नीतीश कुमारी और सुशील कुमार मोदी को सुशील कुमारी मोदी कर लेना चाहिए। क्योंकि दोनों नेताओं ने हाथ में चूड़िया पहनी हैं।

राजद नेता तेज प्रताप राज्य के सौढ़ी में नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में एक रैली को संबोधित कर रहे थे  और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी उनके पिता पर आरोप लगा रहे हैं औऱ उनका नाम बदल कर पटलूराम रख रहे हैं। लिहाजा वह भी राज्य के सीएम नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी का नाम बदल रहे हैं।

 रैली में तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी से अपने नाम से कुमार हटाकर 'कुमारी' करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने उनका नाम पलटूराम रखा था। भगवा झंडा' वाले सुशील कुमार मोदी अब सुशील ‘कुमारी' मोदी हैं। उनके पास हम लोगों के पास आने की ताकत  नहीं है और लिहाजा उन्हें घरों में चूड़िया पहनकर बैठ जाना चाहिए। फिलहाल ख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी परआपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है।

हालांकि राजद और जदयू में काफी पहले ही पोस्टर वार चल रहा है। लेकिन अब तेज प्रताप के विवादित भाषण के बाद राज्य का  का माहौल गर्मा गया है।  तेज प्रताप यादव के बयान के बाद भाजपा भी उन पर आक्रामक हो गई है। भाजपा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया है उसकी मानसिकता कैसी होगी और समझा जा सकता है और भाजपा ने यादव को उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोपों की याद दिलाई।

click me!