राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक होटल में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गयी। जिसमें कम से कम 17 लोगों के मौत हो गयी है। मौके पर पुलिस, फायरब्रिगेड आग बुझाने में लगे हैं।
राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक होटल में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गयी। जिसमें कम से कम 17 लोगों के मौत हो गयी है। मौके पर पुलिस, फायरब्रिगेड आग बुझाने में लगे हैं। अभी तक कई लोगों के होटल में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं मारे गए लोगों का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है।
दिल्ली के करोलबाग इलाके में एक होटल अर्पित में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। जिसमें अब तक कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सात पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। ये होटल मेट्रो की पिलर नंबर 90 के पास है। जानकारी के मुताबिक ये आग मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे लगी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर जुटी हैं। दमकल विभाग के मुताबिक, होटल से लगभग 25 लोगों को बाहर निकाला गया है, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अफसरों का कहना है कि होटल में आग सुबह करीब 4:30 बजे लगी। हालांकि अभी तक आग के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन पहली नजर में ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लग सकती है। दिल्ली के भीड़भाड़ वाले करोल बाग में स्थिति होटल अर्पित में 40 कमरों वाले इस होटल की चौथी मंजिल से सुबह 7 बजे तक आग की लपटे निकलती दिख रही थी। लिहाजा ये समझा जा सकता है कि होटल में अभी भी आग लगी है।
वहीं पुलिस अफसरों का कहना है कि अभी होटल में कई और लोग फंसे हो सकते हैं। जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अभी तक ये भी मालूम नहीं चल सका है कि होटल के आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम थे या नहीं। क्योंकि इसको देखते हुए भी पुलिस की तरफ से होटल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।