Aug 9, 2018, 1:10 PM IST
सावन के महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इसलिए शिवालयों में बाबा को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस पावन पर्व पर वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदीर में जल चढ़ाने के लिए और आस्था के समंदर में गोता लगाने के लिए शिव भक्त देश के कोने कोने से काशी आते हैं। शिवरात्रि के कारण बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए भक्त मध्यरात्री से ही कतार में खड़ें होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वहीं प्रशासन ने भी किसी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।