mynation_hindi

रेल की पटरी पर मर गई इंसानियत

Published : Sep 09, 2018, 12:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया है जो मानवता को शर्मशार कर रहा है। यहां एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा लेकिन उसे हटाया नहीं गया। 

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया है जो मानवता को शर्मशार कर रहा है। यहां एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा लेकिन उसे हटाया नहीं गया। पहले तो उस शव को दर्जनों ट्रेनों ने रौंदा, उसके बाद बची हुई कसर वहा चील-कौवो व कुत्तो ने पूरी कर दी। पुलिस ने हटाना तो दूर वहा जाना भी उचित नही समझा। बाद में मीडिया में खबर आने के बाद आनन-फानन में जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही उसे अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा।

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई