Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:09 AM IST
उत्तर प्रदेश के चंदौली में सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया है जो मानवता को शर्मशार कर रहा है। यहां एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा लेकिन उसे हटाया नहीं गया। पहले तो उस शव को दर्जनों ट्रेनों ने रौंदा, उसके बाद बची हुई कसर वहा चील-कौवो व कुत्तो ने पूरी कर दी। पुलिस ने हटाना तो दूर वहा जाना भी उचित नही समझा। बाद में मीडिया में खबर आने के बाद आनन-फानन में जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही उसे अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा।