निकाह की दावत उड़ाने के दो घंटे के बाद कानून से बिना डरे शौहर ने दिया तीन तलाक

By Team MyNation  |  First Published Aug 16, 2019, 7:40 PM IST

देश की संसद ने कानून बनाकर तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन मजहबी कट्टरपंथी अब भी अपना पुराना रवैया बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। आगरा में एक शख्स ने दहेज के लिए अपनी दो घंटे की ब्याहता बीवी को तीन तलाक देकर बेसहारा छोड़ दिया।   
 

आगरा : गैरकानूनी होने के बावजूद तीन तलाक की घटनाएं देश में थम नहीं रही हैां। र कानून बनने के बाद भी कुछ लोग तीन बार बोलकर  तलाक देने से बाज नही आ रहे हैं। ताजा मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है। जहां एक दूल्हे ने निकाह होने के दो घण्टे के अंदर ही दहेज में चार पहिया न मिलने से खफा होकर तीन बार तलाक बोल दिया और बारात को बैरंग वापस लौटा लिया।पीड़ित पक्ष ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत की है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 थाना हरिपर्वत अंतर्गत होटल सोलिटर के पास  की निवासी विधवा फातिमा बेगम ने अपनी बेटी नगमा की शादी धौलपुर निवासी नदीम पुत्र पप्पन से तय की थी।बीती रात शादी के लिए नदीम धूमधाम से बारात लेकर आया था।फातिमा ने अपनी जमा पूंजी की पाई पाई खर्च कर शादी का इंतजाम किया था।तय समय पर बारात आई और फिर काजी और गवाहों की मौजूदगी में निकाह हुआ।निकाह के बाद सारे बारातियों ने दावत का लुत्फ लिया और सलाम की रस्म शुरू हुई।

इस दौरान दूल्हे ने चार पहिया कार की डिमांड कर दी।गरीब परिवार ने अपनी हैसियत न होने की बात का हवाला दिया तो नदीम का पारा सातवें आसमान पर आ गया और उसने वहीं नगमा को तीन बार तलाक बोल कर रिश्ता खत्म होने की बात कही और बारात वापस लौटा ले गया।परेशान होकर पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत की है।पुलिस मामले की जांच करके आगे की कार्यवाही में जुटी है।

click me!