चुइंगम नहीं खाया तो कोर्ट में ही पति ने दे दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

By Team MyNationFirst Published Aug 20, 2019, 7:22 PM IST
Highlights

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक सैयद राशिद जिला दीवानी अदालत में दहेज उत्पीड़न के मामले में पेशी पर आया था जहां उसने अपनी पत्नी सिम्मी को खाने के लिए एक चुइंगम दिया। जिसको खाने को उसमें मना कर दिया। जिसके बाद खाने के लिए दी राशिद ने  अदालत परिसर में ही उसने पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया और इसके बाद वहां से भाग गया। 

लखनऊ। तीन तलाक मामले में एक बड़ा दिलचस्प मामला सामने आ रहा है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने चुइंगम खाने से मना कर दिया। इसके बाद युवक पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। हालांकि युवक पर पहले से ही दहेज और उत्पीड़न का मामला चल रहा है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक सैयद राशिद जिला दीवानी अदालत में दहेज उत्पीड़न के मामले में पेशी पर आया था जहां उसने अपनी पत्नी सिम्मी को खाने के लिए एक चुइंगम दिया। जिसको खाने को उसमें मना कर दिया। जिसके बाद खाने के लिए दी राशिद ने  अदालत परिसर में ही उसने पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया और इसके बाद वहां से भाग गया। इसके बाद महिला ने वजीरंगज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में राशिद की तलाश कर रही है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरानगर के अमराई गांव की निवासी सिम्मी की शादी 2004 में सैयद राशिद से हुई थी। शादी के बाद से ही राशिद पत्नी  पर दहेज के लिए दबाव बनाता था। जबकि सिम्मी के परिवारवालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी में दहेज दिया। लेकिन इसके बावजूद सैयद हमेशा ही सिम्मी पर दहेज के लिए दबाव बनाता था और मारपीट करता था। इसके बाद इस साल फरवरी में सिम्मी ने राशिद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इस केस के सिलसिले में राशिद दिवानी अदालत में आया था और यहां पर सिम्मी और उसके वकील भी पहुंचे हुए थे। यही पर राशिद ने सिम्मी को चुइंगम खाने के लिए दी। लेकिन सिम्मी ने इनकार कर दिया तो वह जबरदस्ती करने लगा। इससे नाराज होकर राशिद तैश में आ गया और अदालत परिसर में वकील के सामने ही पत्नी  को तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया। इसके बाद वह वहां से भाग गया। इसके द सिम्मी ने राशिद के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर राशिद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

click me!