mynation_hindi

पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका, बाद में खुद भी कूदा

Published : Jul 30, 2019, 07:46 PM IST
पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका, बाद में खुद भी कूदा

सार

बरेली में एक नव विवाहित प्रेमी जोड़े के बीच कहा सुनी हो गई। जिसके बाद पति ने पत्नी को ट्रेन से धक्का दे दिया और बाद में खुद भी कूद गया।   

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने किसी बात से नाराज होकर पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया बाद में खुद भी ट्रेन से घायल हो गया | घटना की जानकारी होते ही रेलवे पुलिस ने देररात पति पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि महिला की हालत खतरे से बाहर है |

 जानकारी के मुताबिक आसाम की रहने वाली बेबी की मुरादाबाद के हीरा से मिस्ड कॉल लगने के चलते बात हुई थी  बाद में दोनों में प्यार हो गया था | इसके बाद हीरा और बेबी एक दूसरे से बातचीत करने लगे | यह सिलसिला तीन महीने तक चलता रहा बाद में बेबी और हीरा ने घर से भागकर 27 जुलाई को बिहार  में शादी कर ली | बीते दिन दोनों  ट्रेन से मुरादाबाद से बरेली की तरफ आ रहे थे तभी रात 1 बजे के आसपास उसके पति ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया और खुद भी ट्रेन से कूद गया | इस घटना में दोनों पति पत्नी घायल हो गए | 

घटना की जानकारी होते ही रेलवे पुलिस ने दोनों को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का ईलाज चल रहा है | जिला अस्पताल के ईएमओ के अनुसार युवक के सर में गंभीर चोटे है वही महिला की शरीर पर कई चोटे आई है | पीड़ित बेबी ने बताया कि उसने हीरा से 27 जुलाई को पटना में शादी की थी और रात को हीरा ने उसे चलती हुई ट्रेन से धक्का दे दिया और खुद भी ट्रेन से कूद गया | अब वह अपनी मां के घर जाना चाहती है | 

बेबी ने यह भी बताया कि उसकी हीरा से मिस्ड कॉल लगने के चलते बातचीत हुई थी बाद में उसे हीरा से प्यार से हो गया था | उसने मामले की शिकायत अभी तक पुलिस से नहीं की है| 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित