पति पत्नी में झगड़ा, बीच सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Published : Sep 24, 2019, 09:42 AM IST
पति पत्नी में झगड़ा, बीच सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

सार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला ने अपने पति को खंभे से बांधकर पिटवाया। वह अपने पति के शक्की मिजाज से परेशान थी। पति पत्नी का यह झगड़ा देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ लग गई।   

कानपुर: यहां बीच सड़क पति पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला । पत्नी ने पति को सरेराह बिजली के खंभे से बांधकर फिल्मी स्टाईल में लात घूंसो से पीटकर लहुलुहान कर दिया । राहगीरों ने भी पति को शोहदा समझकर हाथ किए । पिटाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ के चुंगल से छुड़ाया । पति पत्नी को थाने ले गए ।

बाबु पुरवा थाना क्षेत्र में पति पत्नी रहते है । दरसल पति अपनी पत्नी पर शक करता था । पत्नी के मोबाईल पर करने पर भी उसे एतराज था । शक की आदतों की वजह से दंपति में आए दिन विवाद होता रहता था ।

सोमवार को पत्नी बिना किसी को बताए किदवई नगर हनुमान मंदिर की तरफ जा रही थी । पति पत्नी का पीछा कर रहा था । जब पत्नी ने पति को देख लिया कि यह पीछा कर रहा है । इस बात को लेकर दोनो के बीच विवाद होने लगा ।

विवाद इतना बढा कि दोनो के बीच मारपीट शुरू हो गई । पहले पति ने पत्नी को लगातार कई तमाचे मारे । स्थानीय लोग शोहदा समझकर पति को पीटना शुरू कर दिया । इसके बाद पत्नी ने पति को बिजली के खंभे से बंधवा कर जमकर पिटाई की । पति के मुंह में इतने घूसें मारे की उसके मुंह से खून निकलने लगा ।

मौके पर पहुंची पुलिस पति और पत्नी को थाने ले गई । बाद में मामूली पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली