आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में इंग्लैंड पहले पायदान पर है और साउथ अफ्रीका नंबर तीन पर है। साउथ अफ्रीका ने पिछले 21 एकदिवसीय श्रृंखला में से 17 श्रृंखला अपने नाम की है इसलिए बेशक इंग्लैंड अपने घर में खेल रहा है लेकिन साउथ अफ्रीका को हलके में लेना उसकी बहुत बड़ी भूल होगी।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का आगाज आज से हो रहा है इससे पहले इस श्रृंखला के 10 अभ्यास मैच खेले जा चुके हैं। आज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम इंग्लैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। यह मैच ओवल के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा जो लोकल वक़्त के हिसाब से 3 बजे शुरू होगा | आपको बता दे की इंग्लैंड पांचवी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहा है और इंग्लैंड ने आज तक एक बार भी ये कप नहीं जीता है।
आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में इंग्लैंड पहले पायदान पर है और साउथ अफ्रीका नंबर तीन पर है साउथ अफ्रीका ने पिछले 21 एकदिवसीय श्रृंखला में से 17 श्रृंखला अपने नाम की है इसलिए बेशक इंग्लैंड अपने घर में खेल रहा है लेकिन साउथ अफ्रीका को हलके में लेना उसकी बहुत बड़ी भूल होगी ये दोनों टीमों का इससे पहले वर्ल्ड कप में छह बार आमना सामना हो चूका है जिसमें दोनों ने तीन तीन मैच जीते हैं
आज के मैच में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग एलेवेन -
जैसन रॉय
जोंनि बैरस्टोव
जोए रुट
इयोन मोर्गन
बेन स्टोक्स
जोस बुटलेर
मोईन अली
क्रिस वॉक्स
जोफ्रे आर्चर
लिअम प्लंकेट
आदिल रशीद
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग एलेवेन -
हाशिम अमला
क्विंटन डे कॉक
आइडें मारक्रम
फाफ डु प्लेसिस
जे पी डुमिनी
डेविड मिलर
क्रिस मोरिस
फेहलुकवायो,
कसिगो रबादा
लुंगी नागिड़ी,
इमरान ताहिर
मैच का समय-
इंग्लैंड टाइम -10:30 AM
इंडियन टाइम - 3 PM