केन्द्र सरकार की इस सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास पांच दिन का समय है। ये स्कीम 9 सितंबर से शुरू होगी और इसे आप 13 सितंबर तक खरीद सकते हैं। केन्द्र सरकार चालू वित्त वर्ष में सोने में निवेश की सरकारी योजना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड को आखिरी बार ला रही है।
नई दिल्ली। अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं और सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो बस एक हफ्ता और इंतजार करें। क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार सोने में निवेश के लिए नया प्लान ला रही है। मोदी सरकार सोवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश की नई स्कीम 9 से 13 सितंबर के बीच ला रही है है। इस योजना के तहत एक ग्राम सोना आपको 3,499 रुपये में मिलेगा। जबकि बाजार में इसका मौजूदा भाव 3,999 प्रति एक ग्राम है।
केन्द्र सरकार की इस सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास पांच दिन का समय है। ये स्कीम 9 सितंबर से शुरू होगी और इसे आप 13 सितंबर तक खरीद सकते हैं। केन्द्र सरकार चालू वित्त वर्ष में सोने में निवेश की सरकारी योजना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड को आखिरी बार ला रही है।
गौरतलब है बाजार में इस वक्त सोने का भाव 40 हजार रुपये प्रति ग्राम चल रहा है। लेकिन आप इस बांड में निवेश कर सकते हैं। इस साल बजट में सरकार ने सोना पर आयात शुल्क 12.5 फीसदी कर दिया था जबकि पहले ये 10 फीसदी थी। लेकिन आयात शुल्क में इजाफा करने के बाद सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।
वर्तमान में सोने की कीमत बाजार में तकरीबन 3,966 रुपये प्रति एक ग्राम रही। वहीं केन्द्र सरकार की इस स्कीम के तहत आपको 3,499 रुपये प्रतिग्राम की दर से सोना मिलेगा। इसके साथ ही अगर आप डिजिटल पेमेंट के जरिए सोने खरीदते हैं तो एक प्रति ग्राम आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। इस लिहाज से देखों तो आपको बाजार की तुलना में सोना प्रति ग्राम 467 रुपये रुपये सस्ता मिलेगा। केन्द्र सरकार इससे पहले तीन बार पहले इस बांड को लॉच कर चुकी है।
कितना खरीद सकते हैं सोना
केन्द्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश कर आप टैक्स भी बचा सकते हैं। इस बांड को बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए खरीद सकते हैं।