नसीरुद्दीन शाह के बयान पर क्या बोले इमरान हाशमी !

By Team MyNation  |  First Published Jan 5, 2019, 11:45 AM IST


फिल्म स्टार नसीरुद्दीन शाह के बयान पर एक फिर बॉलीवुड में दो गुटबाजी सुरू हो गयी है। लेकिन फिल्म स्टार इमरान हाशमी नसीरुद्दीन शाह के बयान से इत्‍तेफाक नहीं रखते।

फिल्म स्टार नसीरुद्दीन शाह के बयान पर एक फिर बॉलीवुड में दो गुटबाजी सुरू हो गयी है। लेकिन फिल्म स्टार इमरान हाशमी नसीरुद्दीन शाह के बयान से इत्‍तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा कि देश में सब ठीक चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा मालूम नहीं है कि नसीरुद्दीन शाह ने क्या कहा।

हाशमी का कहना है कि वह नसीरुद्दीन शाह के इस बयान से इत्‍तेफाक नहीं रखते। असल में फिल्म स्टार एक वीडियो में शाह भारत में मानवाधिकारों के स्तर पर बयान देते नजर आ रहे हैं। शाह कह रहे हैं कि ''हमारे देश का संविधान हमें बोलने, सोचने, किसी भी धर्म को मानने और इबादत करने की आजादी देता है. लेकिन, अब देश में मजहब के नाम पर नफरतों की दीवार खड़ी की जा रही है. जो लोग इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन्हें इसकी सजा दी जाती है।'

हालांकि कुछ दिन पहले शाह एक विवादित बयान दे चुके हैं और उसके लिए उनकी जबरदस्त आलोचना हुई थी। यहां तक कि फिल्म उद्योग ने भी उनके इस विवादित बयान पर नाराजगी जताई थी। शाह के इस बयान के बाद अजमेर में उनके पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया था। हालांकि वह देशभर में सफाई देते रहे।  अब शाह एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में हैं।

उधर फिल्म 'चीट इंडिया' के प्रमोशन के दौरान जब इमरान हाशमी से नसीरुद्दीन शाह से जुड़े विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अभी जो मैं सोच रहा हूं, उसे आपके सामने कह पाने में सक्षम हूं. मुझे लगता है, हमारी कंट्री में फ्रीडम ऑफ स्पीच है।फिल्म 'चीट इंडिया' और 'ठाकरे' के मेकर्स ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'चीट इंडिया' को तय डेट से पहले रिलीज करने की घोषणा की। दोनों फिल्मों की रिलीज डेट पहले टकरा रही थी। 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'चीट इंडिया' अब 18 जनवरी को रिलीज होगी।
 

click me!