राममंदिर निर्माण को लेकर अहम बैठक आज, 5 अगस्त को हो सकता है भूमि पूजन

By Team MyNationFirst Published Jul 18, 2020, 9:15 AM IST
Highlights

कई सालों तक कोर्ट में चले विवाद के बाद पिछले साल राम मंदिर के पक्ष में आए फैसले के बाद अयोध्या में राममंदिर का निर्माण किया जा रहा है। आज अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक होगी और इसमें15 ट्रस्टियों में से 12 ट्रस्टी अयोध्या की बैठक में मौजूद रहेंगे, जबकि 3 ट्रस्टी ऑनलाइन जुड़ेंगे।

लखनऊ। कोरोना संकटकाल के बीच अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन हो सकता है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल इसके लिए अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं। फिलहाल इस बात की पुष्टि आज ट्रस्ट की होने वाली बैठक में हो जाएगी। क्योंकि आज की बैठक में पांच अगस्त के पूजन के लिए रूपरेखा तैयार होगी।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के आधिकारिक प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने कहा कि ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री को राम मंदिर की आधारशिला रखने के मौके पर भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि अभी तक पीएमओ ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है और इस पर आज होने वाली बैठक के बाद ही स्पष्टता आएगी। अयोध्या में भव्य राममंदिर बनना है और कई सालों तक कोर्ट में चले विवाद के बाद पिछले साल राम मंदिर के पक्ष में आए फैसले के बाद अयोध्या में राममंदिर का निर्माण किया जा रहा है। आज अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक होगी और इसमें15 ट्रस्टियों में से 12 ट्रस्टी अयोध्या की बैठक में मौजूद रहेंगे, जबकि 3 ट्रस्टी ऑनलाइन जुड़ेंगे।

वहीं इस बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, उत्तर प्रदेश सरकार के पदेन ट्रस्टी अवनीश अवस्थी ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल, परमानंद जी महाराज, स्वामी गोविंद देव गिरि के अयोध्या में मौजूद रहेंगे। जबकि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महासचिव चंपत राय सदस्य अनिल मिश्र, पदेन सदस्य जिला अधिकारी अनुज झा, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास, अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र इस बैठक में शामिल होंगे। जो लोग अयोध्या नहीं पाए हैं वह ऑनलाइन इस बैठक में शामिल होंगे। हालांकि दो दिन पहले मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे थे और वहां उन्होंने अफसरों से बैठक की और अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर जानकारी ली।
 

click me!