जम्मू कश्मीर में 24 घंटे के भीतर दूसरा एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने ठोक दिए तीन आतंकी

By Team MyNationFirst Published Jul 18, 2020, 8:39 AM IST
Highlights

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई और इसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

श्रीनगर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घाटी दौरे के महज कुछ ही घटों में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने कुलगाम में शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसे सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी माना रहा है।


जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई और इसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। राज्य में पिछले पिछले 24 घंटे के भीतर यह दूसरा एनकाउंटर है और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। वहीं सुरक्षा बलों ने राज्य में पिछले 24 घंटे में 6 आतंकियों को मार गिराया है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों एनपुट मिला था कि शोपिंया के इलाके में आतंकियों के छिपे हैं। इसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम बनाकर पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान जब आतंकियों को इस बात की भनक लगी कि वह घिर गए हैं तो उन्होंने सुरक्षा बलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्यवाही की और इसमें तीनों आतंकी मारे गए।

इससे पहले शुक्रवार को कुलगाम में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया था। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वहीं सुरक्षा बलों को आतंकियों को मार गिराने में बड़ी कामयाबी मिली है। वहीं गुरुवार को कुपवाड़ा में सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया और भारी मात्रा हथियार भी बरामद किया था। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को भी विफल कर दिया था।

काल बन आतंकियों को ढेर कर रहे हैं सुरक्षा बल

कश्मीर घाटी से आतंक के सफाया के लिए सुरक्षा बल ऑपरेशन चला रहे हैं और देश के बहादुर जवान आतंकियों पर काल बनकर टूट रहे हैं। सुरक्षा बल राज्य के विभिन्न हिस्सों से आतंकियों को खोज-खोजकर मार गिरा रहे हैं। इससे आतंकी संगठनों में खौफ है और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के मंसूबे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। इस साल अब तक कश्मीर घाटी में 136 आतंकी सुरक्षा बलों ने मार गिराए हैं।

click me!