इमरान बना रहे थे मोदी के विरोध का प्लान वहां लंदन में पाकिस्तानियों ने कर दी पाक मंत्री की कुटाई और पड़ गए अंडे

By Team MyNationFirst Published Aug 23, 2019, 8:38 AM IST
Highlights

असल अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख व रेल मंत्री शेख रशीद पर उस समय हमला किया गया जब वह लंदन के एक होटल में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेकर निकल रहे थे। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को लंदन में घूंसे मारे गए और उन पर अंडे फेंके गए। उन पर हमला करने वाले मौके से फरार हो गए। 

ऩई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले महीने पीएम नरेन्द्र मोदी की न्यूयॉर्क यात्रा में खलल डालने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन वहां लंदन में इमरान खान के रेल मंत्री शेख रशीद की जमकर कुटाई हो गई और उन पर अंडे भी चल गए। इसके बाद रशीद पर हमला करने वाले वहां से भाग गए। माना जा रहा है कि रशीद पर बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी के समर्थकों ने हमला किया है। क्योंकि रशीद ने उनके बारे में कुछ अपमानजनक शब्द कहे थे।

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद पर लंदन गए थे जहां एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उनका लात और घूसों की बरसात कर  दी। यही नहीं हमलावरों ने रशीद पर अंडे भी बरसाए। इसके बाद ये लोग वहां से भाग गए। रशीद पर हमला होने के बाद अब पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है। लोग सोशल मीडिया में तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

असल अपने विवादित बयानों को लेकर रशीद चर्चा में रहते हैं और हाल ही में उन्होंने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। इसके बाद पाकिस्तान सरकार की जमकर आलोचना हुई थी। असल अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख व रेल मंत्री शेख रशीद पर उस समय हमला किया गया जब वह लंदन के एक होटल में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेकर निकल रहे थे।

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को लंदन में घूंसे मारे गए और उन पर अंडे फेंके गए। उन पर हमला करने वाले मौके से फरार हो गए। उधर इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से संबद्ध पीपुल्स यूथ आर्गनाइजेशन यूरोप के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की ग्रेटर लंदन महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने ली।

इन दोनों ने कहा कि रशीद ने पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था जिसके विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया। इन लोगों का कहना है कि शेख रशीद को उनका अहसानमंद होना चाहिए कि उन्होंने उनके खिलाफ 'विरोध जताने के लिए ब्रिटेन के अंडा फेंकने के सभ्य तरीके का ही केवल इस्तेमाल किया। 

click me!