सीमा पर बड़े हमले की साजिश रच रहा है पाकिस्तान, अजहर मसूद के भाई को भारत में दाखिल कराने के फिराक में है पाकिस्तानी सेना

By Team MyNation  |  First Published Aug 23, 2019, 8:29 AM IST

पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इसके पीछे पाकिस्तान साजिश कर आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराना चाहता है। हालांकि अभी तक भारतीय सुरक्षा बलों ने उसकी हर कोशिश को नाकाम किया है। लेकिन कई बार पाकिस्तान इन साजिशों में सफल भी हुआ है। सीमा पर पाकिस्तानी हिस्से में करीब 100 से ज्यादा आतंकियों का जमावड़ा है।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना सीमा पर बड़े हमले की साजिश कर रही है। इसके लिए सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का जमावड़ा किया है। वह सीमा पर बड़ा हमला कर इन आतंकियों को भारतीय सीमा के भीतर प्रवेश करने की फिराक में है। यही नहीं सीमा पर वह जैश के सरगना आतंकी अजहर मसूद के भाई को भारत भेजने की साजिश भी कर रहा है।

पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इसके पीछे पाकिस्तान साजिश कर आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराना चाहता है। हालांकि अभी तक भारतीय सुरक्षा बलों ने उसकी हर कोशिश को नाकाम किया है। लेकिन कई बार पाकिस्तान इन साजिशों में सफल भी हुआ है।

सीमा पर पाकिस्तानी हिस्से में करीब 100 से ज्यादा आतंकियों का जमावड़ा है। इसमें जैश के सरगना अजहर मसूद का भाई भी है। जो भारत में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देना चाहता है और पाकिस्तानी सेना उसे भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए कई तरह की साजिश रच रही है।

फिलहाल पाकिस्तान भारत से घबराया हुआ है और उसे  मालूम है कि वह सीधे तौर पर भारत से नहीं जीत सकता है। लिहाजा वह अफगान और पख्तून आतंकियों के जरिए भारत को दहलाने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद छाई शांति को लेकर भी परेशान है।

क्योंकि राज्य में इसको लेकर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहे हैं और कश्मीरी जनता केन्द्र सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रही है। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मुहम्मद के करीब 15 आतंकी नियंत्रण रेखा के नजदीक पाकिस्तान की लिपा घाटी में रुककर घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती रऊफ असगर ने भी कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ के एजेंडे पर बहावलपुर स्थित ठिकाने पर अपने टॉप कमांडरों से चर्चा की है।

click me!