इमरान खान को सताने रहा है बालाकोट से बड़े हमले का खौफ!

By Team MyNation  |  First Published Aug 14, 2019, 9:45 PM IST

पाकिस्तान अपने सीमा पर अपने सैनिकों का जमावड़ा कर रहा है। यही नहीं उसने लद्दाख में लड़ाकू विमानों को भी तैनात कर दिया है और इसके साथ ही सीमा पर छोटे टैंकों को तैनात किया है। असल पाकिस्तान को इस बात का डर है कि अगर भारत ने पाकिस्तान के अधिकार वाले गुलाम कश्मीर पर हमला कर दिया तो विश्व विरादरी में उनकी बेइज्जती होगी और भारत की बढ़ती ताकत के सामने फिलहाल विश्व के ज्यादातर देश उसका ही साथ देंगे।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अब बालाकोट से बड़े हमले का खौफ सता रहा है। इमरान खान को लग रहा है कि पाकिस्तान की धमकियों और हरकतों के बाद भारत कभी भी पाकिस्तान के अधिकार वाले कश्मीर में हमला कर सकता है। इसके साथ ही पाकिस्तान के पीएम को इस बात का खौफ है कि गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग इसके लिए भारत का साथ दे सकते हैं। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पाकिस्तान के अधिकार वाले गुलाम कश्मीर में आजादी की मांग तेजी से उठने लगी है।

पाकिस्तान अपने सीमा पर अपने सैनिकों का जमावड़ा कर रहा है। यही नहीं उसने लद्दाख में लड़ाकू विमानों को भी तैनात कर दिया है और इसके साथ ही सीमा पर छोटे टैंकों को तैनात किया है। असल पाकिस्तान को इस बात का डर है कि अगर भारत ने पाकिस्तान के अधिकार वाले गुलाम कश्मीर पर हमला कर दिया तो विश्व विरादरी में उनकी बेइज्जती होगी और भारत की बढ़ती ताकत के सामने फिलहाल विश्व के ज्यादातर देश उसका ही साथ देंगे।

लिहाजा इमरान खान को लग रहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान में आजादी की उठ रही मांग भी भारत के पास हमले की बड़ी वजह हो सकती है। वहां पर लोग आजादी की मांग कर रहे हैं। अगर स्थानीय स्तर पर विद्रोह हो गया तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ जाएगी। जिस कश्मीर के वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिल्ला रहा है वही उसके हाथ से निकल जाएगा।

भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर वहां पर मौजूद आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था। हालांकि पहले पाकिस्तान ने माना की भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है। लेकिन बाद में वह इससे मुंह चुराने लगा। इससे पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई। इमरान को आशंका है कि कश्मीर के बाद भारत बालाकोट से बड़ा एक्शन लेगा और उसकी अगली कार्रवाई पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर में होगी। 

click me!