mynation_hindi

यूएन में इमरान को मिली मात की गाज गिरी मलीहा पर

Published : Oct 01, 2019, 09:34 AM IST
यूएन में इमरान को मिली मात की गाज गिरी मलीहा पर

सार

अब तो ये तय हो गया है कि पाकिस्तान को यूएन में बड़ी शिकस्त मिली है। इमरान खान सरकार बौखलाई हुई है। क्योंकि उसे यूएन में किसी का भी समर्थन नहीं मिला है। जबकि पाकिस्तान और इमरान खान ने यूएन में कश्मीर के मुद्दे को उठाने की पूरी कोशिश की। लेकिन भारतीय रणनीति के तहत पाकिस्तान विफल रहा है। वहीं पाकिस्तान में अब इमरान खान को भी पाकिस्तानियों का साथ नहीं मिल रहा है। 

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान को मिली हार की खुन्नस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी अब अपने अफसरों पर निकाल रहे हैं। पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधि मलीहा लोधी को पाकिस्तान सरकार ने हटा दिया है और उनसे स्थान पर मुनीर अकरम को स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया। जिससे इस बात को समझा जा सकता है कि इमरान को खान को यूएन में करारी शिकस्त मिली है। हालांकि लोधी भी कई बार पाकिस्तान सरकार की सोशल मीडिया में किरकिरी करा चुकी हैं। वह कई बार सोशल मीडिया में फोटो से छेड़छाड़ उसे कश्मीर की तस्वीरें बता कर सोशल मीडिया में ट्रोल हो चुकी हैं।

अब तो ये तय हो गया है कि पाकिस्तान को यूएन में बड़ी शिकस्त मिली है। इमरान खान सरकार बौखलाई हुई है। क्योंकि उसे यूएन में किसी का भी समर्थन नहीं मिला है। जबकि पाकिस्तान और इमरान खान ने यूएन में कश्मीर के मुद्दे को उठाने की पूरी कोशिश की। लेकिन भारतीय रणनीति के तहत पाकिस्तान विफल रहा है। वहीं पाकिस्तान में अब इमरान खान को भी पाकिस्तानियों का साथ नहीं मिल रहा है। ट्विटर औरर सोशल मीडिया में इमरान खान को जमकर कोसा जा रहा है।

क्योंकि पाकिस्तानियों का आरोप है कि इमरान खान को यूएन में धमकी देने के बजाए पाकिस्तान की बेहतरी के लिए बात करनी चाहिए। क्योंकि देश की जनता त्रस्त हो चुकी है। लेकिन इमरान खान परमाणु हमले और कश्मीर पर ही अटके हुए हैं। वहीं अब पाकिस्तान ने अपनी विफलता का पूरी ठींकरा वहां की नौकरशाही पर फोड़ना शुरू कर दिया है। इमरान खान ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को हटा मुनीर अकरम को अपना नया स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है।

जिससे इस बात के सबूत मिलते हैं कि इमरान खान सरकार कश्मीर को लेकर कितने तनाव में है। मलीहा लोधी ने फरवरी 2015 से संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत का पद संभाला था। हालांकि पिछले दिनों मलीहा भी अपने ट्वीट के कारण विवादों में रही। पिछले दिनों उन्होंने ब्रिटेश के पीएम को विदेशमंत्री कहा था और इसका ट्वीट सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। जिसके बाद उनके ज्ञान को लेकर पाकिस्तानियों ने भी जमकर तंज कसे थे।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण