इमरान ने खेला कश्मीर कार्ड तो ट्रंप ने नहीं दी तवज्जो, पाकिस्तान की हो गई इंटरनेशनल बेइज्जती

Published : Sep 24, 2019, 07:58 AM IST
इमरान ने खेला कश्मीर कार्ड तो ट्रंप ने नहीं दी तवज्जो, पाकिस्तान की हो गई इंटरनेशनल बेइज्जती

सार

फिलहाल पाकिस्तान बार बार दुनिया में बेइज्जत होने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा अमेरिका के सामने उठाकर अपनी ही बेइज्जती करा दी। अमेरिका ने इमरान खान को आईना दिखाते हुए कहा कि भारत अमेरिका का अच्छा दोस्त है। लिहाजा पाक पीएम इमरान खान के लिए ये एक बड़ा झटका है। क्योंकि इमरान खान इस उम्मीद से गए थे कि अमेरिका उनकी मदद करेगा। 

नई दिल्ली। पाकिस्तान को एक बार फिर कश्मीर के मुद्दे पर अमेरिका ने आईना दिखाया है। ट्रंप ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से साफ कहा कि उनके सामने जो भी लोग हैं वह पाकिस्तान पर विश्वास नहीं करते हैं। इसके बाद ट्रंप ने जोर का झटका देते हुए कहा कि अमेरिका के भारत से अच्छे रिश्ते हैं।

फिलहाल पाकिस्तान बार बार दुनिया में बेइज्जत होने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा अमेरिका के सामने उठाकर अपनी ही बेइज्जती करा दी। अमेरिका ने इमरान खान को आईना दिखाते हुए कहा कि भारत अमेरिका का अच्छा दोस्त है। लिहाजा पाक पीएम इमरान खान के लिए ये एक बड़ा झटका है।

क्योंकि इमरान खान इस उम्मीद से गए थे कि अमेरिका उनकी मदद करेगा। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाक पीएम इमरान खान से साफ शब्दों में कह दिया है कि भारत अमेरिका का अच्छा दोस्त है और उनके सामने जो लोग खड़े हैं वह पाकिस्तान पर विश्वास नहीं करते हैं। ट्रंप ने इसके जरिए पाकिस्तान को झूठा और मक्कार करार दिया है।

फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पीएम मोदी पर मुरीद हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को ट्रंप ने अमेरिकी दौरे के दौरान कोई तवज्जो नहीं दी है। जिस पर इमरान खान की जमकर तौहीन हुई है। पाकिस्तान सोशल मीडिया में इमरान खान की खिल्ली उड़ा रहे हैं।

पाक पीएम इमरान खान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात इमरान खान ने फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया। इमरान खान ने ट्रंप को डराते हुए कहा कि इस मुद्दे पर भारत बातचीत को तैयार नहीं है, जो इस क्षेत्र में एक बड़े संकट की शुरुआत है।

लेकिन ट्रंप ने इमरान खान को कोई तवज्जो नहीं दी। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने इमरान खान से कहा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी का कश्मीर पर भाषण बहुत आक्रामक था और वहां पर मौजूद जनता उन्हें सुन रही थी।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली