mynation_hindi

गोली और बम से क्यों इतनी “ममता”

Anindya Banerjee |  
Published : Sep 09, 2018, 12:29 AM IST

यदि बीजेपी कार्यकर्ता की मौत की यह दावा सच साबित होता है, तो राजनीतिक हिंसा में बंगाल के  बीजेपी के सदस्य की मौत की यह तीसरी घटना होगी। इससे पहले त्रिलोचन महतो और दुलाल कुमार नाम के दो बीजेपी कार्यकर्ता फांसी पर लटके हुए पाए गए थे।  

ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल अराजकता की सीमाएं पार कर रहा है। यहां का पुरुलिया जिले में बम के धमाकों और गोलीबारी से थर्रा गया। मामला तो महज पंचायत चुनावों से जुड़ा हुआ था। लेकिन इसमें पश्चिम बंगाल की हिंसक राजनीति का क्रूर चेहरा दिखा।
तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर गोलीबारी हुई और जमकर देसी बम फेंके गए, जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई। नजारा कुछ ऐसा था जैसे यह बंगाल का पुरुलिया नहीं बल्कि आतंकवाद प्रभावित मध्य पूर्व का कोई देश हो।
पुरुलिया में पंचायत बोर्ड चुनने के लिए बैठक हो रही थी, जिसका नियंत्रण पूरे इलाके पर होता है। इसपर कब्जे के लिए खूनी संघर्ष शुरु हो गया, जिसमें निरंजन गोप नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई। बीजेपी का आरोप है, कि उसके खिलाफ हिंसा की घटना पर बंगाल पुलिस चुप्पी साधे हुए है।
यदि बीजेपी कार्यकर्ता की मौत की यह दावा सच साबित होता है, तो राजनीतिक हिंसा में बंगाल के  बीजेपी के सदस्य की मौत की यह तीसरी घटना होगी। इससे पहले त्रिलोचन महतो और दुलाल कुमार नाम के दो बीजेपी कार्यकर्ता फांसी पर लटके हुए पाए गए थे।  
 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई