mynation_hindi

बिहार में अगले 48 घंटे तक आसमान से बरसेगी आफत, कई इलाकों में तेज बारिश

Published : Jun 27, 2020, 10:07 AM IST
बिहार में अगले 48 घंटे तक आसमान से बरसेगी आफत, कई इलाकों में तेज बारिश

सार

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले 48 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश के साथ ही वज्रपात हो सकता है और ऐसे में लोगों को लोगों में रहने सलाह दी गई है। विभाग ने जिन जिलों में तेज बारिश और वज्रपात होने की आशंका जताई उन्हें राजधानी पटना समेत किशनगंज, सीवान, नालंदा शामिल हैं।

पटना। राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही राज्य में लोगों की मुसीबतों का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में बारिश का दौर लगातार जारी है और अगले 48 घंटे में राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश रुक-रुक कर हो रही है लेकिन विभाग ने तेज बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले 48 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश के साथ ही वज्रपात हो सकता है और ऐसे में लोगों को लोगों में रहने सलाह दी गई है। विभाग ने जिन जिलों में तेज बारिश और वज्रपात होने की आशंका जताई उन्हें राजधानी पटना समेत किशनगंज, सीवान, नालंदा शामिल हैं। विभाग का कहना है कि राज्य के ज्यादातर जिलों में धीरे धीरे बारिश होगी।  गौरतलब है कि गुरुवार को ही राज्य में बिजली गिरने से 93 लोगों की मौत हो गई थी।  

विभाग का कहना है कि गोपालगंज, बिहार शरीफ, शिवहर, गया, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में तेज बारिश हो सकती है। हालांकि राज्य में शुक्रवार को कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहा। विभाग के मुताबिक पटना समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और पटना में अब तक करीब 40 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड  की गई है। जबकि गया में भी 140 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। विभाग का कहना है कि मानसून ने पूरे राज्य को घेर लिया है और राज्य में अगले एक महीने तक बारिश होती रहेगी। 


 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण