mynation_hindi

कर्नाटक में सिद्धारमैया ने कहा कि सीएम किसानों और मजदूर वर्ग को सरकार दें विशेष पैकेज

Published : Apr 06, 2020, 03:07 PM ISTUpdated : Apr 06, 2020, 03:08 PM IST
कर्नाटक में सिद्धारमैया ने कहा कि सीएम किसानों और मजदूर वर्ग को सरकार दें  विशेष पैकेज

सार

कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने सोमवार को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से टेलीफोन पर बातचीत की और राज्य सरकार को कोरोना संकट में सहयोग देने की बात कही। सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों, खेतिहर मजदूरों और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को विशेष पैकेज देना चाहिए।

बेंगलुरु। कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से किसानों, कृषि मजदूरों और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को विशेष पैकेज देने की मांग की है। राज्य सरकार ने कहा कि राज्य सरकार जब किसानों के लिए पैकेज तैयार करेगी तो वह विपक्षी दलों से बातचीत करेगी।

कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने सोमवार को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से टेलीफोन पर बातचीत की और राज्य सरकार को कोरोना संकट में सहयोग देने की बात कही। सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों, खेतिहर मजदूरों और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को विशेष पैकेज देना चाहिए। ताकि तालाबंदी के दौरान के दौरान जो उनको नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई की जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण राज्य के हालत खराब  हो गए हैं और किसानों और खेतीहर मजदूरों को काफी नुकसान हुआ है।

सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री से इस दौरान कई मांगें रखीं और मुख्यमंत्री ने इसका सकारात्मक जवाब देते हुए बताया कि वह विपक्ष द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए एक कार्यक्रम तैयार करेंगे। माना जा रहा है कि राज्य सरकार इस कार्यक्रम को बताते वक्त विपक्षी दलों को भी विश्वास में लेगी। मुख्यमंत्री ने इंदिरा कैंटीन के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए मुफ्त भोजन की आपूर्ति को रोकने के सरकार के फैसले के बारे में सिद्धारमैया से भी बात की। 

गौरतलब है कि सिद्धारमैया ने शनिवार को येदियुरप्पा को पत्र लिखकर इंदिरा कैंटीन का कुशलतापूर्वक उपयोग करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके जरिए गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराएं। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण