कश्मीरी अलगाववादी गिलानी का दिल्ली का घर आयकर विभाग ने किया जब्त

Published : Apr 01, 2019, 02:15 PM ISTUpdated : Apr 01, 2019, 02:17 PM IST
कश्मीरी अलगाववादी गिलानी का दिल्ली का घर आयकर विभाग ने किया जब्त

सार

हुर्रियत नेता और कश्मीरी अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी का दिल्ली का घर जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई आयकर विभाग ने की है। 

नई दिल्ली:  पिछले कुछ दिनों से सैयद अली शाह गिलानी पर एजेन्सियां सख्त हो गई हैं। इसी सिलसिले में गिलानी का दिल्ली का घर जब्त कर लिया गया है। 

यह कार्रवाई आयकर विभाग ने की है, जिसका गिलानी के उपर 3,62,62,160(तीन करोड़ बासठ लाख बासठ हजार एक सौ साठ) रुपए का बकाया है। 

ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि आयकर विभाग ने जिस घर को जब्त किया गया है उसमें गिलानी के दामाद की भी हिस्सेदारी है। 


जिलानी का यह घर दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में था। इसका पता है जेडी 18/2, दूसरी मंजिल, गुप्ता कॉलोनी, खिड़की एक्सटेंशन। 

यह भी पढ़िए- गिलानी पर एजेन्सियों की कड़ी नजर

गिलानी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश 29 मार्च को जारी किया गया था। 

यह भी पढ़िए- और बढ़ेगी गिलानी की मुश्किल


 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली