आयकर विभाग ने जेल में बंद लालू यादव के साथ साथ उनके परिवार को भी एक बड़ा झटका दिया है। बेनामी संपत्ति के मामले में लालू की पत्नी राबड़ी देवी और बेटी हेमा यादव के अवैध संपत्ति को जब्त करने का आदेश जारी हुआ है।
बेनामी संपत्ति के मामले में लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बताया जाता है कि आयकर विभाग ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव के तीन भूखंडों को जब्त करने का आदेश दिया गया है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, जब्त किए जाने वाले भूखंडों में पटना के सगुना मोड़ के पास ढाई डिसमिल का एक भूखंड है, जबकि फुलवारीशरीफ के निकट धनौत क्षेत्र में दो भूखंड हैं। ये भूखंड पहले हृदयानंद चौधरी और ललन चौधरी के नाम पर थे, जो बाद में कथित रुप से दान में दे दिए गए थे।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने इससे पहले राबड़ी देवी और हेमा यादव से इन संपत्तियों के बारे में पूछताछ की थी। लेकिन दोनों से ही उचित जवाब नहीं मिल पाया। जिसके बाद संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता इसे केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर की गई कार्रवाई बता रहे हैं।